{"vars":{"id": "108938:4684"}}

2023 Honda CB200X नये इंजन के साथ हुई लॉन्च, मिलेगी 10 साल की वारंटी   

अगर आप ऑन रोड के साथ ऑफ रोड के लिए एक पावरफुल बाइक की तलाह में हैं तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने OBD2 नॉर्म्स के साथ अपनी पापुलर बाइक 2023 CB200X को लॉन्च कर दिया है।
 

2023 Honda CB200X Launch: अगर आप ऑन रोड के साथ ऑफ रोड के लिए एक पावरफुल बाइक की तलाह में हैं तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने OBD2 नॉर्म्स के साथ अपनी पापुलर बाइक 2023 CB200X को लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। आप इस बाइक को नजदीकी रेड विंग डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इस बाइक पर कंपनी 10 की वारंटी (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल) भी दे रही है।अब आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया है नई Honda CB200X में, साथ ही जानते हैं क्या इसे खरीदना वाकई पैसा वसूल है ? 

फीचर्स

नई CB500X के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया। लेकिन इसके इंजन को अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें फीचर्स की भी भरमार है। बाइक में  एडवांस्ड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, बैटरी वोल्टमीटर, गियर पोजिशन के साथ एक वॉच भी मिलती है। इसके साथ ही इसमें  USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है, ताकि आपको मिले बेहतर कम्फर्ट मिल सके। 

इंजन और पावर

होंडा CB200X में 184.40cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 17 bhp की पावर और 15.9 Nm का टॉर्क देता है।  यह इंजन अब OBD2 अनुरूप है और नए BS-6 फेज-2 उत्सर्जन नियमों का पालन करता है। ट्रांसमिशन के लिए नए स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में सेफ्टी के लिए  डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल एबीएस है, इसके अलावा CB200X की सीट की ऊंचाई 810mm है जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 167mm है। इसका वजन 147 किलोग्राम है। कुलमिलाकर बाइक पहले से बेहतर हुई है। देखने होगा ग्राहकों को यह बाइक कितना पसंद आती है।