{"vars":{"id": "108938:4684"}}

नई Honda SP160 खरीदने से पहले जानिये इसके टॉप 5 फीचर्स, बजाज से लेकर पल्सर से है मुकाबला

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी SP सीरिज में नई बाइक SP 160 को लॉन्च कर दिया है भारत में इस बाइक को लेकर काफी लम्बे समय से इन्तजार किया जा रहा था इस बाइक के आने के बाद कंपनी ने अपनी मौजूदा 160cc X-Blade को भी बंद कर दिया है
 

Honda SP160 Top 5 Features: हाल ही में होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी SP सीरिज में नई बाइक SP 160 को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बाइक को लेकर काफी लम्बे समय से इन्तजार किया जा रहा था। इस बाइक के आने के बाद कंपनी ने अपनी मौजूदा 160cc X-Blade को भी बंद कर दिया है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1,17,500 रुपये से शुरू होती है। यह अपनी मौजूदा SP125 का एडवांस्ड और बड़े इंजन वाला मॉडल है। इस रिपोर्ट में हम आपको इस बाइक से जुड़ी कुछ खास बातों की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं,  आइये जानते हैं नई SP125 के टॉप 5 फीचर्स...

स्टाइलिश डिजाइन

होंडा की नई SP160 का डिजाइन स्टाइलिश होने के साथ-साथ काफी बोल्ड भी है। यह यूथ को टारगेट करती है। बाइक में बोल्ड फ्यूल टैंक भी मिलेगा और यहां पर लगे ये ग्राफिक्स बेहतर नज़र आते हैं। इसके अलावा इसमें क्रोम कवर के साथ स्पोर्टी मफलर और एरोडायनैमिक अंडर काउल इसे स्पोर्टी फील देने में मदद करते हैं। इसमें  हाई क्वालिटी देखने को मिलती है जोकि सराहनीय है।

कितनी है कीमत

होंडा की नई SP160 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है,इसके सिंगल Disc वेरिएंट की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 1,17,500 रुपये और डुअल Disc वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,21,900 रुपये है। नई बाइक पर स्पेशल 10 साल का वॉरंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वॉरंटी) दे रही है। यह आपको मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट डार्क ब्लू मैटेलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल स्पार्टन रैड और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे शानदार कलर ऑप्शंस में मिलेगी।

इंजन

इस नई बाइक में 160cc का OBD 2 कंप्लायंट प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) इंजन लगा है, जो कि सोलेनॉयड वॉल्व के साथ है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन की मदद से पावरफुल राइड का मज़ा लिया जा सकता है। इतना ही नहीं इसमें बेहतर माइलेज तो मिलेगी ही साथ ही हर मौसम में यह इंजन बढ़िया परफॉरमेंस भी देगा।

फीचर्स

नई SP160 में  फीचर्स की कोई कमी नहीं है, इसमें कई साड़ी इनफार्मेशन के साथ एक फुली डिजिटल एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसका डिजाइन आपको पसंद आएगा और इसे रीड करना भी काफी आसान है। आप यहां पर माइलेज, स्पीड, फ्यूल की खपत और गियर पोजीशन ऐसे फीचर्स मिलेंगे।

डायमेंशन

इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 177mmका है और व्हीलबेस 1347mm है। इसकी सीट की लंबाई 594 mm है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल रही है ।