{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Maruti Suzuki Dzire की बिकी 25 लाख यूनिट्स, बन गई सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार 

साल 2008 में पहली बार डिजायर को लॉन्च किया था और अब इसने 25 लाख की बिक्री का रिकॉर्ड बना लिया है। इसी के साथ यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार भी बन गई है।
 

Maruti Suzuki Dzire:भारत में कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी की डिजायर काफी पॉपुलर कार है और अब इस कार ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। साल 2008 में पहली बार डिजायर को लॉन्च किया था और अब इसने 25 लाख की बिक्री का रिकॉर्ड बना लिया है। इसी के साथ यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार भी बन गई है। बड़ी बात ये है अभी तक इंडस्ट्री में कोई भी अन्य सेडान कार 1 मिलियन की बिक्री के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है। डिजायर की इस समय 50% से ज्यादा मार्केट शेयर है। भारत में डिजायर का असली मुकाबला हौंडा अमेज और हुंडई Aura से है। मारुति डिजायर की एक्स-शो रूम कीमत 6.52 लाख रुपये से शुरू होती है।

डिजायर का भारत में अब तक सफर

  • FY 2008 में पहली बार Maruti Suzuki Dzire लांच हुई  
  • FY 2009-10 में 1 लाख डिजायर की बिक्री हुई 
  • FY 2012-13 में डिजायर की बिक्री 5 लाख के पार 
  • FY 2015-16 में डिजायर की बिक्री 10 लाख के पार 
  • FY 2017-18 में डिजायर की बिक्री 15 लाख के पार 
  • FY 2019-20 में डिजायर की बिक्री 20 लाख के पार 
  • FY 2023-24 में डिजायर की बिक्री 25 लाख के पार


Maruti Suzuki Dzire के फीचर्स और इंजन 

फीचर्स की बात करें तो Dzire में क्रूज कंट्रोल,ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स,ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो एसी के साथ रियर वेंट्स दिए गए हैं। एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4.2-इंच मल्टी-कलर MID इसे और भी ख़ास बनाता है। इस कार की कीमत 6.52 लाख रुपये से शुरू होती है।

इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का डुअल-जेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती हहै। इसका पेट्रोल वेरिएंट 23 किलोमीटर तक का माइलेज देता है वहीं सीएनजी वेरिएंट सेग्मेंट में सबसे ज्यादा माइलेज के लिए मशहूर है। कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 31.12 किलोमीटर तक का माइलेज देता है।