{"vars":{"id": "108938:4684"}}

UP Gold Silver Price Today: सोनी ने पकड़ी रफ्तार तो धीमी पड़ी चांदी, जानें  एकदम ताजा भाव

भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 54,600  रुपए है वहीं बीते दिनों इसका भाव 54,650 था.
 

Gold and Silver Price Today 3 September 2023: आज भारत में सोने चांदी के भाव में  उतार-चढ़ाव देखा गया है. सोने के दामों में गिरावट देखि गई  है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 54,600  रुपए है वहीं बीते दिनों इसका भाव 54,650 था. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 59,550 रुपए प्रति 10 ग्राम है और बीते दिन भी 24 कैरेट सोने की कीमत  59,600 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.

लखनऊ में क्या रेट है सोना?

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22  कैरेट सोना  54,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है वहीं  24 कैरेट सोने का दाम 59,550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 

नोएडा में क्या है सोने का रेट?

गौतम बुध नगर यानी कि नोएडा में 22 कैरट सोने की कीमत 54,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरट सोने की कीमत 59,550 रुपए प्रति 10 ग्राम है  यहां भी सोने की कीमत में बदलाव देखा गया. 

लखनऊ में क्या है चांदी का भाव

चांदी के दामों की बात करें तो लखनऊ में चांदी के दामों में बदलाव नहीं देखा गया है. आज चांदी का भाव 76,900 रुपए प्रति किलो है वहीं कल इसका दाम 76,900 रुपए प्रति किलो था. चांदी के भाव में तो कोई बदलाव नहीं देखा गया लेकिन सोने के दामों में उछाल जरूर देखा गया है.