{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Gold Price Today: रक्षाबंधन पर बढ़ गए सोने और चांदी के भाव, फटाफट चेक करें नए रेट

Gold-Silver Price Today: रक्षाबंधन के त्योहार पर दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का भाव बढ़ गया है। अगर आप अपनी बहन को गोल्ड या सिल्वर से बने गहने तोहफे में देने की सोच रहे हैं तो पहले आज के सोने और चांदी के भाव देख लें।
 
 

रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय सर्राफा बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आज 31 अगस्त, 2023 को जहां सोने के भाव बढ़ गए हैं तो वहीं चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 10 प्रति ग्राम सोने की कीमत 60,100 हजार रुपये हो गई है। वहीं चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक दर्ज किया गया है। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) की ओर से दी गई है।

जानें राजधानी दिल्ली में सोने के भाव

दिल्ली के सर्राफा बाजारों में गुरुवार को सोने का भाव 300 रुपये चढ़कर 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बुधवार को भी यही कीमत दर्ज की गई थी। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था

चांदी के भाव में उछाल दर्ज 

राजधानी दिल्ली में सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार की तरह गुरुवार को भी सर्राफा बाजर में चांदी की कीमत 400 रुपए की तेजी के साथ 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर सीमित है। 

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां के बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,936 डॉलर प्रति औंस और 24.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। 

ऐसे चेक करें अपने शहर के दाम

गौरतलब है कि सोने और चांदी के ताजा अपडेट के लिए आप घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।