Gold silver Price: त्योहारी सीजन पर धड़ाम हुए सोना-चांदी के दाम, फटाफट जानें 10 ग्राम सोने के रेट
अगले हफ्ते गणेश चतुर्थी के पावन त्योहार के साथ त्योहारों की शुरुआत हो रही है। ऐसे में जो लोग सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है। क्योंकि आज गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले हैं। जहां सोने का वायदा भाव 58,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है, तो वहीं चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये से नीचे आ गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दाम
दिल्ली के सर्राफा बाजार में को सोने का भाव 350 रुपये घटकर 59,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। यानी साफ है कि सोने के दाम में गिरावट हुई है।
चांदी की चमक पड़ी फीकी
वहीं चांदी की बात करें तो दिल्ली में चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये लुढ़ककर 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है। ऐसे में अगर आज बाजार से कीमती आभूषण को खरीदने जा रहे हैं तो दिन सबसे अच्छा है।
गाजियाबाद में सोने के भाव
22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम-54,650
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम-59,600
नोएडा में सोने के भाव
22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 54,650
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम- 59,600 (24 कैरट)
विदेशी बाजारों में भी गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,911 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी गिरावट के साथ 22.94 डॉलर प्रति औंस रही है।
ऐसे चेक करें अपने शहर के दाम
गौरतलब है कि यहां सोने और चांदी के दिए गए दाम सांकेतिक हैं। इनकी कीमत में कुछ ऊपर-नीचे हो सकता है। ताजा अपडेट के लिए आप घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।