{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Jio New Prepaid Plan: जियो लेकर आया है आपके लिए मस्त प्लान, Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ और भी बहुत कुछ

एक प्लान 1099 रुपए का है और दूसरा 1499 रुपए का, यह दोनों प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ निकाले गए हैं.
 

Jio New Prepaid Plan: अगर आप एक जियो यूजर हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए रिचार्ज प्लान निकले हैं. एक प्लान 1099 रुपए का है और दूसरा 1499 रुपए का, यह दोनों प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ निकाले गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन सिर्फ पोस्टपेड कस्टमर के लिए था लेकिन इस बार जियो ने यह ऑफर अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए भी निकाला है. 

1099 वाले प्लेन में आपको क्या मिलेगा?

रिलायंस जियो  कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक  1099 वाले  प्लेन में कस्टमर को 28 दिन तक 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलेंगे इसके साथ ही नेटफ्लिक्स का मोबाइल सब्सक्रिप्शन ग्राहक को दिया जाएगा. इससे पहले सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स को ही नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता था.

क्या मिलेगा 1499 वाले प्लेन में?

जियो  के 1499 वाले प्लान में कस्टमर को 84 दिन तक 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलेंगे और इसके साथ ही नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान के साथ आप मोबाइल के साथ-साथ टीवी और लैपटॉप पर भी नेटफ्लिक्स देख सकते हैं. कस्टमर एक नेटफ्लिक्स अकाउंट से कई डिवाइस पर मूवीस देख सकता है.

जिओ की नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप

इस नए प्लान की लॉन्चिंग के दौरान जिओ प्लेटफार्म लिमिटेड के CEO किरण थॉमस ने कहा कि 'हम अपने कस्टमर्स को वर्ल्ड क्लास सर्विस देना चाहते हैं. प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन लॉन्च हमारी कल्पना की ओर एक नया कदम है. नेटफ्लिक्स जैसे इतने बड़े ग्लोबल पार्टनर्स के साथ यह पार्टनरशिप मजबूत हुई है'.