{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Petrol-Diesel Price: सितंबर के पहले दिन पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, फटाफट चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Petrol-Diesel Price Update: देश में आए दिन पेट्रोल-डीजल के रेट्स अपडेट होते हैं। आज से सितंबर का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम सुबह 6 बजे जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है?
 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। सितंबर के पहले दिन आज शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम सुबह 6 बजे जारी कर दिए हैं। आज देश के कई शहरों में कच्चे तेल के दाम में बदलाव देखने को मिले हैं। कुछ शहरों में दाम बढ़े हैं तो कुछ शहरों में कीमतें घट भी गई हैं. चार महानगरों की सबसे पहले बात करें तो नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि चेन्नई में फ्यूल के रेट्स में बढ़ोतरी हुई है। 

जानें चारों महानगरों में फ्यूल के दाम

बता दें कि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 11 पैसे से बढ़कर 102.74 रुपये और डीजल 9 पैसे से बढ़कर 94.33 रुपये हो गई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर तक पहुंच गया है। 

इन शहरों में बदल गए फ्यूल के प्राइस

अहमदाबाद- पेट्रोल 70 पैसे महंगा होकर 97.12 रुपये, डीजल 70 पैसे महंगा होकर 92.87 रुपये लीटर बिक रहा है।

आगरा- पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 96.28 रुपये, डीजल 8 पैसे महंगा होकर 89.45 रुपये लीटर बिक रहा है।

अमृतसर- पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 98.62 रुपये, डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 88.93 रुपये लीटर बिक रहा है।

नोएडा- पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपये, डीजल 14 पैसे महंगा होकर 90.08 रुपये लीटर बिक रहा है।

गुरुग्राम- पेट्रोल 31 पैसे सस्ता होकर 96.79 रुपये, डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है।

जयपुर- पेट्रोल 40 पैसे महंगा होकर 108.48 रुपये, डीजल 36 पैसे 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है।

लखनऊ- पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 96.48 रुपये, डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 89.67 रुपये लीटर बिक रहा है।

क्रूड ऑयल के दाम में हुआ बदलाव

बता दें कि शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में शुक्रवार को 1.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 86.86 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.10 फीसदी की बढ़त हुई है। जिसके बाद यह कीमत 83.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है।

ऐसे चेक करें अपने शहर के दाम

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।