{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल में आज भी देखी गई गिरावट, जानें क्या रहा पेट्रोल डीजल का भाव?

बात करें पेट्रोल और डीजल के भाव की तो काफी लंबे समय से भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
 

Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक हफ्ते से क्रूड ऑयल 85 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है, जो कि पहले 86 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था. बात करें पेट्रोल और डीजल के भाव की तो काफी लंबे समय से भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. चलिए आपको भी बताते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट पर कच्चे तेल की कीमत और देश की राजधानी से लेकर बड़े राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमत कितनी है.

क्या है कच्चे तेल की कीमत?

इंटरनेशनल मार्केट में आज सुबह यानी 25 अगस्त को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 83.69 डॉलर प्रति बैरल हो गई वहीं दूसरी तरफ डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 79.39 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया.

दिल्ली एनसीआर से लेकर नोएडा में पेट्रोल डीजल के दाम

दिल्ली- यहां पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है.
नोएडा- यहां पर पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 89.96 रुपए प्रति लीटर.
गाजियाबाद- यहां पर पेट्रोल की कीमत 96.58 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 89.75 रुपए प्रति लीटर.
गुरुग्राम- यहां पर पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 90.05 रुपए प्रति लीटर.

महानगरों में क्या है पेट्रोल डीजल का भाव

देश की राजधानी में 25 अगस्त को पेट्रोल की कीमत 96.72 प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ मुंबई में पेट्रोल का दाम 106.31 रुपए प्रति लीटर है और डीजल का दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है. कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है.