{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Petrol Diesel Price Today: बिहार में बढ़े दाम तो यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, तेल के नए रेट हुए जारी 
 

भारत में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे तेल  के दामों जारी किए जाते  हैं.
 

Petrol Diesel Price Today 3 September 2023: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल  85.55 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं दूसरी तरफ ब्रेंट क्रूड ऑयल  84.73 डॉलर प्रति बैरल है. भारत में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे तेल  के दामों जारी किए जाते  हैं. चलिए आपको भी बताते हैं कि कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ पेट्रोल डीजल.

जाने कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ तेल 

हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 64  पैसे और डीजल 57  पैसे बढ़ गया है. पेट्रोल के दाम  बिहार  में 39 पैसे और डीजल के  37 पैसे बढ़ गया है. महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल  में भी पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 57  पैसे और डीजल 56  पैसे सस्ता  हो गया है. छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल  34 पैसे और डीजल 33 पैसे सस्ता  हुआ  है. झारखण्ड, गुजरात और आंध्र प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है.

जानें चार महानगरों में क्या रेट है पेट्रोल-डीजल 

दिल्ली- यहां पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 90.08 रुपए प्रति लीटर.
मुंबई- यहां पर पेट्रोल के दाम 106.31  रुपए प्रति लीटर है और डीजल 94.27  रुपए प्रति लीटर.
कोलकाता- यहां पर पेट्रोल 106.03  रुपए प्रति लीटर है और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर.
चेन्नई- यहां पर पेट्रोल के दाम 102.74  रुपए प्रति लीटर है और डीजल  94.33 रुपए प्रति लीटर.

इन शहरों में भी बदले पेट्रोल-डीजल के दाम 

नोएडा- यहां पर पेट्रोल 96.59 रुपए प्रति लीटर है और डीजल  89.76  रुपए प्रति लीटर.
गाजियाबाद- यहां पर पेट्रोल  96.44  रुपए प्रति लीटर है और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर.
लखनऊ- यहां पर पेट्रोल  96.36 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 89.56 रुपए प्रति लीटर.
पटना- यहां पर पेट्रोल की कीमत 107.74  रुपए प्रति लीटर है और डीजल 94.51 रुपए प्रति लीटर.
पोर्टब्‍लेयर- यहां पर पेट्रोल की कीमत  84.10  रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल 79.74 प्रति लीटर है.