{"vars":{"id": "108938:4684"}}

NPS New Portal: लॉन्च हुआ एनपीएस का नया पोर्टल, पेंशन मेंबर को मिलेगी ये सुविधाएं

NPS New Portal: NPS की पुरानी वेबसाइट में मेंबर्स को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए NPS ट्रस्ट ने कुछ सुधारों के साथ नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट की नई वेबसाइट को लॉन्च किया है। जिससे वेबसाइट का एड्रेस बदल गया है।
 

पेंशन सिस्टम को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (NPS) की वेबसाइट में कुछ सुधार के साथ दोबारा से लॉन्च किया है। जिससे वेबसाइट का एड्रेस बदल गया है। अब नई वेबसाइट पर मेंबर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए कुछ नई सुविधाओं को जोड़ा गया है। जाहिर है कि NPS की पुरानी वेबसाइट में मेंबर्स को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए NPS ट्रस्ट अपनी सेवाओं और डिजिटल पहल को विस्तार दे रहा है।

मोबाइल और डेस्कटॉप पर कर सकेंगे लॉगइन

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के अनुसार, पेंशन प्रणाली को और सुविधाजनक बनाने के लिए NPS की वेबसाइट में कुछ खास बदलाव किए गए हैं। इसका मकसद राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) से संबंधित जानकारियां अपने मेंबर्स को बिना किसी रुकावट के पहुंचाना है। आपको जानकर खुशी होगी कि नई वेबसाइट को आप अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर भी लॉगइन कर सकते हैं। इसमें आपको कई नई सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही इसमें हिंदी और इंगिलश भाषा का विकल्प भी मिलेगा। 

तीन महत्वपूर्ण टैब हुए शामिल 

NPS की नई वेबसाइट के होमपेज पर तीन महत्वपूर्ण टैब को शामिल किया गया है। 
यह विकल्प एनपीएस पर खाता खोलें, सेवानिवृत्ति योजना बनाएं (पेंशन कैलकुलेटर) और एनपीएस होल्डिंग्स हैं। इनकी मदद से पेंशन मेंबर एक क्लिक करते ही सारी जरूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। साथ ही होमपेज पर ही सरल ग्राफिक्स के माध्यम से एनपीएस के सालाना प्राप्त होने वाले कुल लाभ को देख सकेंगे। यह संशोधित वेबसाइट https://npstrust.org.in वेब एड्रेस पर उपलब्ध है।

खाते का पूरा विवरण मिल सकेगा

बता दें कि नई वेबसाइट पर एनपीएस और अटल पेंशन योजना इन दोनों के लिए ​ही विकल्प सूचि को छह श्रेणियों में बांटा गया है। इनमें सुविधाएं और लाभ, ऑनलाइन सेवाएं, रिटर्न और चार्ट, एनपीएस कैलकुलेटर और शिकायतें और समाधान शामिल हैं। ऑनलाइन सेवा विकल्प के अंतर्गत अपने पीआरएएन, जन्मतिथि और ओटीपी को प्रमाणित करके सदस्य अपने एनपीएस खाते का पूरा विवरण पा सकते हैं।

पेंशन मेंबर को मिलेंगी ये सुविधाएं 

NPS की वेबसाइट में नया कैलकुलेटर का विकल्प भी है जिसकी मदद से योजना से जुड़े सदस्य सेवानिवृत्ति पर अपेक्षित पेंशन और एकमुश्त राशि की गणना आसानी से की जा सकेगी। साथ ही एनपीएस के रिटर्न और लाभों की जानकारी जुटाई जा सकेगी। इसके अलावा वेबसाइट के जरिए मेंबर सेवानिवृत्ति के बाद में अच्छी पेंशन पाने के लिए अभी से ही कितना निवेश करना होगा यह भी जान सकेंगे। कैलकुलेटर में जन्मतिथि, महीने का कुल निवेश और कितने वर्ष तक निवेश करेंगे। इसका ब्योरा दर्ज करना होगा।