Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म ने मंडे को भी मचाया गदर, शाहरुख-सलमान का तोड़ा रिकॉर्ड
Gadar 2 Box Office Collection Day 4: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टार फिल्म ग़दर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और मात्र चार दिन में ही इस फिल्म ने कई सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन किया, वहीं मंडे टेस्ट में भी फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने शाहरुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म ने चौथे दिन कितनी कमाई की है.
मंडे टेस्ट में गदर 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड
सनी देओल ने जब हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो ऑडियंस उनकी दीवानी हो गई. फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस (Gadar 2 Box Office) पर काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही है. इस फिल्म ने मंडे टेस्ट में भी जबरदस्त कमाई की है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 38.70 करोड़ रुपए कमाए इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 173 करोड़ के पार पहुंच गया है. फिल्म ने मंडे टेस्ट में शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सलमान-शाहरुख की फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
फिल्म ग़दर 2 का क्रेज दशकों में काफी देखने को मिल रहा है जिसके चलते इसने सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जहां सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने पहले मंडे को 36.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और शाहरुख खान की पठान ने 25.5 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं गदर 2 ने पहले सोमवार को 38.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
स्वतंत्रता दिवस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है फिल्म
आज 15 अगस्त है और फिल्म के शानदार कलेक्शन को देखते हुए ट्रेड अनटिस्ट ये अंदाज़ा लगा रहे हैं की फिल्म 15 अगस्त को 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है उस हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबा टिकने वाली है. फिल्म को लेकर ये भी कहा जा रहा है की आने वाले समय में ये और कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी.