{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Ghoomer देख वीरेंद्र सहवाग ने दिया अपना रिव्यू, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया क्रिकेटर का वीडियो

ऑडियंस का रिव्यू मिलने से पहले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
 

Ghoomer: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर (Saiyami Kher)  स्टारर फिल्म घूमर आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऑडियंस का रिव्यू मिलने से पहले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने वीडियो के जरिए बताया कि यह फिल्म उन्हें काफी अच्छी लगी और यह आपको रुलाएगी. इस वीडियो को एक्टर अमिताभ बच्चन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. चलिए आपको भी बताते हैं कि क्रिकेटर ने अपने वीडियो में क्या कहा.

वीरेंद्र सहवाग ने घूमर को लेकर दिया अपना रिव्यू

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर (Ghoomer) देखी जिसके बाद वह इस फिल्म के फ्रेंड बन गए और उन्होंने एक वीडियो जारी कर दिया. इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि 'मैंने घूमर फिल्म देखी मुझे बहुत अच्छी लगी. कई दिनों बाद मैंने क्रिकेट पर बनी हुई फिल्म देखी और इसे देख कर मजा आ गया क्योंकि इसमें क्रिकेट तो है ही साथ ही इमोशन भी हैं और सपोर्ट पर्सन का स्ट्रगल‌ क्या होता है इसका आईडिया भी आपको मिल जाएगा'. 

उन्होंने आगे कहा कि 'स्पेशयली इंजरी के बाद वापस आना कितना अलग लेवल का स्ट्रगल है यह आपको पता चल जाएगा'. उन्होंने कहा कि 'मैं वैसे स्पिनर को रिस्पेक्ट नहीं देता हूं मगर श्यामी ने जो घूमर डाला है वह लाजवाब है. यह रोल बेहद मुश्किल था लेकिन उन्होंने इमोशनल कर दिया'. 

क्रिकेटर ने की अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीफ़

सहवाग ने अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए कहा कि 'वैसे मैं कोच की भी नहीं सुनता था लेकिन अभिषेक बच्चन ने ऐसी एक्टिंग की है कि आपको उनकी बात जरुर सुनना होगा. 18 अगस्त को फिल्म देखने अपने पूरे परिवार के साथ जाओ और इंस्पायर हो जाओ. जैसे अमिताभ बच्चन ने कहा है, मैं भी कहता हूं आई लव दिस गेम'. उन्होंने कहा कि 'ढेर सारे आंसू लेकर जाना क्योंकि आपको फिल्म रुलाएगी'.