{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Hema Malini ने बताया पठान और ग़दर 2 की सक्सेस का राज, ओटीटी प्लेटफॉर्म को बोला टाइम पास

इन दोनों फिल्मों ने बॉलीवुड पर मंडरा रहे कल साहब को दूर किया. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने फिल्म पठान और गदर की सक्सेस का राज बताया है.
 

Hema Malini On Pathaan and Gadar 2 Success: सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 इस समय बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन कर रही है वहीं इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान ने भी बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था. इन दोनों फिल्मों ने बॉलीवुड पर मंडरा रहे कल साहब को दूर किया. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने फिल्म पठान और गदर की सक्सेस का राज बताया है. चलिए आपको भी बताते हैं कि हेमा मालिनी ने दोनों फिल्मों को लेकर क्या कहा.

हेमा मालिनी ने बताया ग़दर 2 और पठान की सक्सेस का राज

एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने पीटीआई से कहा कि वह हिंदी फिल्म की सक्सेस से काफी खुश है. उन्होंने उदाहरण देते हुए शाहरुख खान की फिल्म पठान और सनी देओल की गदर 2 का नाम लिया. उन्होंने कहा कि दर्शक फिल्म बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म तो सिर्फ टाइम पास के तौर पर पसंद किए जाते हैं.

उन्होंने कहा कि 'फिल्में बड़े पर्दे पर बहुत अलग होती है जिसकी हमें आदत है. मैं उसे तरह की फिल्मों की अभ्यस्त हूं यानी बड़े पर्दे की'. उन्होंने आगे कहा कि 'इसलिए ओटीटी और वेब सीरीज बस टाइम पास के लिए अच्छी हैं, हालांकि मुझे नहीं लगता कि यह कितनी निराली है. यही कारण है कि जब पठान और ग़दर 2 जैसी बड़ी फिल्में पर्दे पर आई तो वह काफी हिट रहीं'. उन्होंने कहा कि 'लोग बड़े पर्दे पर फिल्में देखना पसंद करते हैं जो छोटे परदे से काफी अलग है'.

बॉलीवुड में फिर से वापसी को लेकर क्या बोलीं हेमा मालिनी

एक्ट्रेस हेमा मालिनी काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं. जब उनसे फिल्मों में भूमिका निभाने के बारे में सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि 'मैं फिल्में करना चाहती हूं यदि मुझे कोई अच्छी भूमिका मिलेगी तो मैं निश्चित रूप से करूंगी,. मैं चाहती हूं की फिल्म निर्माता आगे आएं और मुझे फिल्मों के लिए साइन करें मैं एकदम तैयार हूं'. 2003 में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं इस फिल्म के बाद उनके साथ और अधिक फिल्में करना चाहती थी. काश हमने बागबान के बाद और भी फिल्में साथ में की होती लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ'.