Jawan की एडवांस बुकिंग की आंधी से डर गई प्रभास की Salaar, रिलीज डेट को बढ़ाया गया आगे!
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म जवान (Jawan) सितंबर को सिनेमाघर में धमाल मचाने आ रही है. इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी जोरों शोरों से हो रही है और अब तक इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 1 लाख से भी ज्यादा हो गई है. फिल्म की शानदार एडवांस बुकिंग देखते हुए बाकी के फिल्म मेकर्स घबरा गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार (Salaar) 28 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी लेकिन जवान की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसको आगे बढ़ा दिया गया है.
जवान की एडवांस बुकिंग से घबराए सालार के मेकर्स
अमेरिका में शुरू हो गई थी सालार की एडवांस बुकिंग
आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म सालार की एडवांस बुकिंग अमेरिका में शुरू हो गई थी जिसमें फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा था. लेकिन रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के बाद यह खबर सामने आई है कि अमेरिका में जिन लोगों ने टिकट बुक किए थे उनके टिकट के पैसे रिफंड किए जाएंगे. बीते दिनों सालार का टीजर रिलीज हुआ था जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था. फिल्म सालार में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद के अलावा अन्य कलाकार भी नजर आएंगे.