{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Jawan Advance Booking: अमेरिका से लेकर दुबई में दिखा जवान का क्रेज, एडवांस बुकिंग में हुई करोड़ों की कमाई

इस फिल्म का क्रेज लोगों में काफी ज्यादा है. इससे पहले किंग खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर चुकी है और अब लोगों को उनकी फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार है.
 

Jawan Advance Booking: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) जल्द सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का क्रेज लोगों में काफी ज्यादा है. इससे पहले किंग खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर चुकी है और अब लोगों को उनकी फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को रिलीज होने में मात्र 13 दिन बचे हैं, अमेरिका और दुबई में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. बता दें की यह फिल्म एडवांस बुकिंग में कमाल कर रही है हालांकि अभी इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग नहीं शुरू हुई है.

अमेरिका और दुबई में शुरू हुई जवान की एडवांस बुकिंग

इस समय बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 तहलका मचा रही है और यह फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग अमेरिका में काफी जोरों शोरों से हो रही  है. पिछले हफ्ते दुबई में भी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसके टिकट काफी तेजी से बिक रहे हैं. आपको बता दें कि दोनों जगह पर शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. जल्द एडवांस बुकिंग का सिलसिला भारत में भी शुरू होगा. 

एडवांस बुकिंग में फिल्म ने किया कमाल

शाहरुख खान की फिल्म जवान को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अमेरिका में इसकी एडवांस बुकिंग 367 शहरों में शुरू हो चुकी है. ओपनिंग डे पर लगभग 1600 शो दिखाए जाएंगे. अमेरिका में अब तक ओपनिंग डे के लिए करीब 9700 टिकट्स बुक हो चुके हैं. जिससे 1.2 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऐड हो जाएगा. हिंदी में लगभग 9200 टिकट्स तेलुगु में 360 और तमिल में 200 टिकट बिक चुके हैं. वहीं आईमैक्स फॉर्मेट में लगभग 2668 टिकट अभी तक बिक चुके हैं.