{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Jawan Advance Booking में तोड़ देगी सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड, अब तक बेच दिए इतने टिकट

रिलीज से पहले फिल्म एडवांस बुकिंग में काफी कमाल कर रही है. किंग खान फिल्म जवान में अपने अलग-अलग लुक्स से फैंस को दीवाना बनाने आ रहे हैं.
 

Jawan Advance Booking: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का इंतजार फ्रेंड्स को काफी बेसब्री से है. यह फिल्म दो दिन बाद यानी 7 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले फिल्म एडवांस बुकिंग में काफी कमाल कर रही है. किंग खान फिल्म जवान में अपने अलग-अलग लुक्स से फैंस को दीवाना बनाने आ रहे हैं. एडवांस बुकिंग के मामले में अब शाहरुख खान की फिल्म ने सनी देओल (Sunny Deol)  की गदर 2 (Gadar 2) का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. चलिए आपको भी बताते हैं कि अब तक जवान ने कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है.

अब तक कितने करोड़ कमा चुकी है जवान

फिल्म जवान का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज हुआ था और इसे लोगों ने बेहद ही पसंद किया था. ट्रेलर रिलीज होने के अगले दिन ही यानी 1 सितंबर को फिल्म की एडवांस बुकिंग इंडिया में शुरू हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 सितंबर तक फिल्म ने 6 लाख टिकट्स की बिक्री कर ली है. मतलब पहले दिन शाहरुख खान की जवान 17.50 करोड़ का बिजनेस तो करने वाली है. अभी एडवांस बुकिंग के लिए 2 दिन और बच्चे हैं और देखना यह होगा कि रिलीज से पहले फिल्म कितने करोड़ का कलेक्शन कर पाती है.

जल्द तोड़ेगी ग़दर 2 का रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है. सनी देओल की गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में 18.5 करोड रुपए का कलेक्शन किया था वहीं शाहरुख खान की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 17.50 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है और अभी भी फिल्म को रिलीज होने में 2 दिन बचे हैं. लोगों का मानना है कि यह फिल्म आराम से ग़दर 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी.

फिल्म जवान में एडवांस बुकिंग में एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इस फिल्म ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग की है. फिल्म मैं 24 घंटे के अंदर 2 लाख टिकट बेच दिए जो अभी तक कोई भी फिल्म नहीं कर पाई है. इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है