{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Mission Raniganj Teaser: सुरंग में फंसे लोगों के मसीहा बनकर आए  खिलाड़ी अक्षय, फिल्म का दमदार टीजर हुआ आउट
 

फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार की धांसू एंट्री दिखाई गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं.
 

Mission Raniganj Teaser: अक्षय कुमार इस समय अपनी फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर काफी सुर्खियों में हैं और हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार की धांसू एंट्री दिखाई गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं. टीजर में सुरंग में फंसे 64 लोगों की झलक दिखाई गई है जिन्हें बचाने के लिए अक्षय कुमार अपनी जान की बाजी लगाते हैं. 

अक्षय कुमार ने शेयर किया मिशन रानीगंज का टीजर

खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म मिशन रानीगंज का टीजर फैंस के साथ शेयर किया है. इस टीजर की शुरुआत में बड़ी-बड़ी सुरंगे और  खदानें दिखाई जाती हैं जिसमें लोग कम कर रहे होते हैं और अचानक से वहां पानी भर जाता है और सभी लोग फंस जाते हैं. अक्षय कुमार जो कि इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे  हैं वह अपनी जान जोखिम में डालकर सुरंग के अंदर इन लोगों की जान बचाने के लिए जाते हैं. टीज़र सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमा घरों में 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है. फिल्म अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में राजेश शर्मा, रवि किशन, गौरव प्रतीक, दिव्येंदु भट्टाचार्य और अनंत महादेवन जैसे कलाकार नजर आएंगे. अक्षय कुमार की इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि यह एक असली घटना पर आधारित फिल्म है.