{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Shammi Kapoor Birth Anniversary: बचपन में ही पढ़ाई छोड़ बने जूनियर आर्टिस्ट, शूटिंग के दौरान टुटा था पैर 

बॉलीवुड के डांसिंग स्टार शम्मी कपूर की आज 92वीं जयंती है। उन्होंने अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना लिया. शम्मी ने इंडस्ट्री को 'तुमसा नहीं देखा', 'कश्मीर की कली', 'जानवर' और 'पगला कहीं का' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। 
 

Shammi Kapoor Birth Anniversary: बॉलीवुड के डांसिंग स्टार शम्मी कपूर की आज 92वीं जयंती है। उन्होंने अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना लिया. शम्मी ने इंडस्ट्री को 'तुमसा नहीं देखा', 'कश्मीर की कली', 'जानवर' और 'पगला कहीं का' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। पढ़ाई छोड़कर जूनियर आर्टिस्ट और फिर हीरो बनने वाले शम्मी कपूर ने 1950 से 1970 तक लगभग 100 फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने परिवार को बिना बताए गीता बाली से शादी कर ली क्योंकि गीता उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और भाई राज कपूर की हीरोइन थीं और वह उससे एक वर्ष बड़ी भी थी।

21 अक्टूबर 1931 को मुंबई में जन्मे शम्मी के पिता पृथ्वीराज कपूर फिल्म इंडस्ट्री के महान अभिनेता थे। जब शम्मी का जन्म होने वाला था तो पृथ्वीराज कपूर के घर में बेचैनी का माहौल था। ऐसा इसलिए था क्योंकि पृथ्वीराज कपूर और रामसरनी के बड़े बेटे राज कपूर के जन्म के बाद उनके दो बच्चों की जन्म के समय ही मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते शम्मी कपूर का जन्म एक अस्पताल में हुआ था. वह कपूर परिवार के पहले बच्चे थे जिनका जन्म अस्पताल में हुआ था। उनके जन्म के बाद उनके छोटे भाई शशि कपूर का जन्म हुआ।

दरअसल, राज कपूर चाहते थे कि शम्मी नाटक की रिहर्सल के लिए छुट्टी लें लेकिन स्कूल ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया। राज कपूर शम्मी के स्कूल गए जहां प्रिंसिपल से उनकी जमकर लड़ाई हुई. इसके बाद शम्मी ने वो स्कूल छोड़ दिया. उसने दूसरे स्कूल में एडमिशन ले लिया. फिर जब उन्हें कॉलेज में दाखिला मिला तो शम्मी का पढ़ाई में मन नहीं लगा। एक दिन वह कॉलेज छोड़कर घर आ गया और अपने पिता से बोला, माफ करना, मैंने कॉलेज छोड़ दिया। पृथ्वीराज कपूर ने कहा, कोई बात नहीं बेटा, कल से थिएटर में आ जाना. अगले दिन शम्मी थिएटर पहुंचे जहां उन्हें 50 रुपये की सैलरी पर काम पर रखा गया। यहां उन्होंने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। 

आपको बता दे की 1970 तक शम्मी कपूर के करियर में गिरावट आने लगी। वह पहले की तरह डांस नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उनके घुटनों में दर्द था. फिल्म 'जंगली' के गाने याहू... की शूटिंग के दौरान उनके घुटनों में चोट लग गई थी। इसके बाद 1964 में आई फिल्म 'राजकुमार' में भी उनके पैर में चोट लग गई। दरअसल, इस फिल्म का गाना 'यहां के हम हैं राजकुमार' शूट हो रहा था जिसमें शम्मी जी हाथी पर बैठे हुए थे। हाथी बेकाबू हो गया और शम्मी जी के पैर पर अपना पैर रख दिया. इसके चलते शम्मी कपूर का पैर टूट गया और वह तीन महीने तक शूटिंग नहीं कर पाए। इस हादसे के बाद शम्मी जी ने एक्टिंग से डेढ़ साल का ब्रेक ले लिया जिसके कारण उनका वजन भी काफी बढ़ गया।