{"vars":{"id": "108938:4684"}}

South में Bollywood की इन फिल्मों का बन चुका है रिमिक्स, जाने कौन सी फिल्में हैं लिस्ट में शामिल

बॉलीवुड (Bollywood) में कई सारी साउथ फिल्मों का रीमेक बन चुका है लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें साउथ में भी कॉपी किया है.
 

साउथ (South) की फिल्में इस समय लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इन फिल्मों का बजट काफी ज्यादा होता है और इनके वीएफएक्स और सींस पर काफी काम किया जाता है. बॉलीवुड (Bollywood) में कई सारी साउथ फिल्मों का रीमेक बन चुका है लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें साउथ में भी कॉपी किया है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड से काफी मिलती-जुलती हैं

ओ माय गॉड

अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओ माय गॉड दर्शकों को काफी पसंद आई थी. यह फिल्म एक फैमिली फिल्म थी इसलिए इस फिल्म को खूब देखा गया. साउथ में इसका रीमेक बन चुका है जिसका नाम है गोपाला गोपाला. इस फिल्म में भी अच्छी खासी कमाई की थी.

3 इडियट्स

चेतन भगत के नंवेल पर बनी फिल्म 3 इडियट मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. फिल्म में आर माधवन आमिर खान और शर्मन जोशी मुख्य भूमिका में थे. साउथ सिनेमा में इसका भी रीमेक बन चुका है जिसका नाम है ननबन. यह फिल्म भी हिट रही थी.

अ वेडनेसडे

अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म अ वेडनेसडे की स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई थी. साउथ मैं इसका भी रीमेक बन चुका है जिसका नाम था उन्नीपोल ओरुवन था. इस फिल्म की कहानी कमल हसन और नीरज पांडे ने मिलकर लिखी थी.

पिंक

तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की बॉलीवुड फिल्म पिंक सिनेमाघरों में खूब देखी गई. इस फिल्म की सक्सेस के बाद साउथ सिनेमा  में इस फिल्म का रीमेक बना जिसका नाम था नेरकोड़ा पारवई. इस फिल्म में भी ताबड़तोड़ कमाई की थी.

अंधाधुंध

आयुष्मान खुराना तब्बू और राधिका आप्टे स्टार फिल्म अंधाधुंध 2018 में रिलीज हुई थी. कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म की सफलता के बाद मलयालम में भर्मम और तेलुगू में मेस्ट्रो के नाम से फिल्म बनी हैं.