{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Shah Rukh Khan से हुए विवाद  पर खुलकर बोले एक्टर Sunny Deol, कहा 'लड़ाई से बचा जा सकता था'

. इसी बीच जब शाहरुख खान ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे तो दोनों ने साथ में मीडिया के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया और सालों पुरानी दुश्मनी खत्म की.
 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) इस समय बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है वहीं बीते दिनों सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ग़दर 2 (Gadar 2) ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसी बीच जब शाहरुख खान ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे तो दोनों ने साथ में मीडिया के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया और सालों पुरानी दुश्मनी खत्म की. दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है और इसी को लेकर सनी देओल ने एक इंटरव्यू में आपस में हुए झगड़े को बचकाना बताया है.

कब हुआ था दोनों के बीच झगड़ा?

सनी देओल और शाहरुख खान के बीच की लड़ाई सन 1993 में फिल्म डर के सेट से शुरू हुई थी. सनी देओल ने इस फिल्म में काम करने को लेकर कहा था कि यह उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था. उन्होंने यह भी कह दिया था कि अगर वह अपने करियर की शुरुआत दोबारा करेंगे तो वह डर जैसी गलती कभी नहीं करेंगे. 

किस बात से दोनों के बीच आई थी दूरियां

सनी देओल ने इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में इस किस्से से को लेकर बात करते हुए कहा था कि 'यश चोपड़ा के साथ एक सीन को लेकर मेरी काफी बहस हुई थी. मैं उन्हें काफी समझाने की कोशिश कर रहा था कि मेरा करैक्टर एक कमांडो ऑफिसर का है वह काफी स्मार्ट और फिट है, और शाहरुख खान का कैरेक्टर उसे इतनी आसानी से कैसे चाकू मार सकता है'. उन्होंने आगे कहा कि 'वह मुझे तभी पीट सकता है जब मैं उसे देख ना पाऊं. ऐसा कैसे हो सकता है कि मैं उसे देख रहा हूं और वह मुझे चाकू मार दे, फिर मैं किस बात का कमांडो'.

ग़दर 2 की सक्सेस के बाद दोनों में हुई सुलह

आपको बता दें कि डर फिल्म के बाद दोनों के बीच 16 साल तक कोई बातचीत नहीं हुई. हालांकि सनी देओल ने इस पर कहा कि यह सब कुछ सोच समझ कर नहीं हुआ मैं वैसे ही ज्यादा सोशलाइज नहीं करता. हम कभी मिले ही नहीं तो बात कैसे होती. हाल ही में सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान पहुंचे थे जिसके बाद दोनों एक्टर के बीच हुए डर फिल्म के विवाद पर चर्चा होने लगी लेकिन सनी देओल ने इस मुद्दे को लेकर सब कुछ क्लियर कर दिया.