{"vars":{"id": "108938:4684"}}

The Great Indian Family Trailer: विकी कौशल की असलियत से परिवार में मचा हड़कंप, जाने क्या होगा आगे?

यह फिल्म सिनेमाघर में 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है और दर्शक इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है.
 

The Great Indian Family Trailer: विकी कौशल (Vicky Kaushal) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) स्टारर फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family) का ट्रेलर सामने आ चुका है. सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल भी काफी बढ़ गया है. यह फिल्म सिनेमाघर में 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है और दर्शक इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है. इस फिल्म में विकी कौशल बलरामपुर के पंडित का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

धमाकेदार है फिल्म का ट्रेलर

<a href=https://youtube.com/embed/jxRgnlvep94?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jxRgnlvep94/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली के ट्रेलर की शुरूआत उनके गाने कन्हैया ट्विटर पर आज से शुरू होती है. इसके बाद विकी कौशल अपना इंट्रोडक्शन देना शुरू करते हैं और इस फिल्म में उनका नाम भजन कुमार उर्फ वेदव्यास त्रिपाठी है. ट्रेलर में विकी कौशल खुद को बलरामपुर के पुश्तैनी पंडित बताते हैं जो पूजा पाठ से लेकर भजन कीर्तन सब करवाते हैं. ट्रेलर में मानुषी छिल्लर की एंट्री होती है जिसके बाद एक मजेदार ट्विस्ट आता है जिसमें भजन कुमार को पता चलता है कि वह मुस्लिम है और इसके बाद असली मोड़ आता है.

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे विकी कौशल

विकी कौशल इससे पहले जरा हटके जरा बचके में सारा अली खान के साथ नजर आए थे और उनकी यह फिल्म काफी हिट रही थी. अब एक्टर मानुषी छिल्लर के साथ द ग्रेट इंडियन फैमिली में दिखाई देंगे. इसके अलावा वह मेघना गुलजार की फिल्म से सैम बहादुर में भी जल्द दिखाई देंगे. वहीं दूसरी तरफ मानुषी छिल्लर ने अक्षय कुमार के साथ सम्राट पृथ्वीराज से बॉलीवुड में एंट्री की थी और अब यह उनकी दूसरी फिल्म होने वाली है. आपको बता दे की फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है.