{"vars":{"id": "108938:4684"}}

अजय राय बने कांग्रेस के नए यूपी अध्यक्ष, PM मोदी के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव

अजय राय पांच बार विधायक रह चुके हैं और अपने पोलिटिकल करियर की शुरुवात उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ की थी।
 

लखनऊ: कांग्रेस ने अजय राय को पार्टी के यूपी अध्यक्ष के तौर पर कमान सौंप दी है और इस पद से बृजलाल खाबरी को हटा दिया गया है। बृजलाल खाबरी को पिछले वर्ष यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और अब उनकी जगह वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दो बार चुनाव लड़ चुके पूर्व विधायक अजय राय ने ले ली है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर यूपी अध्यक्ष के तौर पर अजय राय के नाम की घोषणा की। 

आपको बता दें की अजय राय पांच बार विधायक रह चुके हैं और अपने पोलिटिकल करियर की शुरुवात उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ की थी। वह बीजेपी से 2009 में अलग हुए और सपा में कुछ दिन रहने के बाद कांग्रेस से जुड़ गए। अजय ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2014 और 2019 में चुनाव लड़ा और उनकी हार हुई।