{"vars":{"id": "108938:4684"}}

G20 Summit: शिखर सम्मेलन के दौरान क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानें नए प्रतिबंध

G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के विशेष आयुक्त (ट्रैफिक) एसएस यादव ने लोगों से अपील की है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर पैदल चलने, साइकिल चलाने और पिकनिक जैसी गतिविधियों के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न आएं।
 

राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेहमान आने शुरू हो गए हैं। उनके भव्य स्वागत से लेकर उनकी सुरक्षा तक के विशेष इंतजाम पूरे हो गए हैं। कुल मिलाकर दिल्ली अपने विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच पूरी राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के विशेष आयुक्त (ट्रैफिक) एसएस यादव ने कहा कि 9-10 सितंबर को दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर पैदल चलने, साइकिल चलाने और पिकनिक जैसी गतिविधियों के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न आएं। 

ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर रहेगी रोक

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ को नियंत्रित क्षेत्र में नामित किया गया है। इसके अलावा एनडीएमसी इलाके को नियंत्रित क्षेत्र में शामिल किया गया है। हालांकि राजधानी में बस सेवाएं और मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि यात्रियों को प्रगति मैदान के पास सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरने और चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा ऑनलाइन फूड डिलीवरी की अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी।

सुबह 4 बजे से होगा मेट्रो का संचालन

विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि फिलहाल जी20 को देखते हुए हमारी ओर से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से लोगों को असुविधा से बचाने के लिए सुबह 4 बजे से ट्रेनें संचालित करने का अनुरोध किया गया है। जिसपर DMRC ने आश्वस्त किया है कि 8 से 10 सितंबर तक सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी। मेट्रो सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट की फ्रीक्वेंसी के साथ चलेंगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और राम कृष्ण आश्रम मार्ग को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग भी सामान्य रूप से उपलब्ध रहेगी।

क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा जानें

. वीवीआइपी के काफिले निकलने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पांच से 10 मिनट के लिए मेट्रो के गेट से आवाजाही को बंद किया जा सकता है।
. नई दिल्ली पुलिस जिला और एनडीएमसी क्षेत्र को सुरक्षा और यातायात के लिए पुलिस द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।
दिल्ली की सभी सीमाओं से मालवाहक वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा, लेकिन आवश्यक वस्तुएं जैसे सब्जी, दूध, फल, दवाइयां आदि लेकर आने वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस की तरफ से एंट्री पास जारी किए गए हैं।
डाक सेवा, स्वास्थ्य सेवा, पैथ लैब सेवा और खाने की डिलीवरी करने जैसे पेशे से जुड़े लोगों को प्रवेश मिलेगा, लेकिन आनलाइन सामान डिलीवरी वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
नई दिल्ली जिले में सभी बैंक, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगे।
नई दिल्ली में रहने वालों के साथ ही रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे आने-जाने वालों को नहीं रोका जाएगा।
सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली इलाके में रहने वाले लोग आवाजाही के लिए अपनी गाड़ियों के अलावा आटो-टैक्सी का इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन सफर के दौरान उन्हें अपने पते से संबंधित दस्तावेज रखने होंगे।
एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली तक घर जाने वालों को भी प्रवेश मिलेगा। स्वास्थ्य सेवाओं एवं सिविक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को भी आइकार्ड दिखाकर प्रवेश मिलेगा।
. नई दिल्ली के अस्पतालों, होटल (जिनमें विदेशी मेहमान ठहरे हुए होंगे) कर्मचारियों, ड्यूटी में लगे कर्मचारी और आवश्यक कार्यों में लगे कर्मियों को अपना आईकार्ड दिखाने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।
अस्पतालों में जाने के लिए रोक नहीं रहेगी, इलाज के दस्तावेज दिखाने होंगे। एंबुलेंस के लिए भी कोई रोक नहीं रहेगी।