{"vars":{"id": "108938:4684"}}

जियो का टावर लगाने को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, घरों के बाहर लगाए पलायन के पोस्टर
 

Muzaffarnagar: जब टावर लगाने वाली टीम सामान लेकर वहां पहुंची तो ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकार शांत किया।
 
 

मुज़फ्फरनगर के मुस्तफाबाद पचेण्डा गांव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब एक प्लाट में नेटवर्क टावर लगाया जा रहा था। टावर लगने के विरोध में पहले तो आसपास के मकानों पर 'यह मकान बिकाऊ है' पलायन के पोस्टर लगा दिए गए। जब टावर लगाने वाली टीम सामान लेकर वहां पहुंची तो ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकार शांत किया। पुलिस ने टावर के काम को फिलहाल रुकवा दिया है और गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है।

500 घरों पर पलायन के पोस्टर चस्पा

उधर, इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह टावर गांव में लगाया गया तो पशु पक्षी और इंसानों में बहुत सी परेशानियों खड़ी हो जाएंगी। जिसके चलते क्षेत्र के तकरीबन 500 घरों पर टावर के विरोध में पलायन के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण नरेश कुमार ने बताया कि हमारे पड़ोस में 5जी का टावर लग रहा है। इस वजह से हमने अपना मकान बेचने का प्लान किया है। यहां ऐसे बहुत घर है। करीब इस एरिया के 500 घर होंगे जो पलायन कर रहे हैं। 

ग्रामीण ने बताया यह टावर पाल समाज के लोग लगा रहे हैं। जो जिओ का टावर है। इससे पशु, पक्षियों और आदमियों को बहुत परेशानी है और हमारे तो बिलकुल मकान से ही टच हो रहा है। हां यहां पुलिस मौजूद है, हां अगर टावर नहीं हटता तो पलायन की पूरी तैयारी है। कई लोग टावर लगाने का विरोध भी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि टावर यहां से हटाया जाए। 

एसडीएम सदर ने कही ये बात

उधर, मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि लगभग 8:30 से 9:00 बजे ये संज्ञान में आया है कि जहां जिओ का टावर लगाने की अनुमति थी। वहां ग्रामीणों का काफी विरोध है। कुछ तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई है और कुछ लोगों ने पोस्टर वगैरह भी लगाए हैं, लिहाजा शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए उसको फिलहाल रोक दिया गया है। उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर इस काम को शुरू कराया जाएगा।

(Reported by Naagar Bhardwaj, edited by Jyoti Singh)