{"vars":{"id": "108938:4684"}}

प्रधानमंत्री बनने के बाद से बिना रुके काम कर रहे नरेंद्र मोदी, जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Interesting Facts About PM Modi: साल 2014 में प्रधानमंत्री पद का भार ग्रहण करने के बाद से नरेंद्र मोदी ने एक भी छुट्टी नहीं ली है। इंडियन पॉलिटिक्स में पीएम मोदी फैशन आयकॉन माने जाते हैं। वो अपने पहनावे पर काफी ध्यान देते हैं।
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन 17 सितंबर को पूरा देश धूमधाम से मनाएगा। इस बार उनके जन्‍मदिन पर विश्‍वकर्मा योजना लांच होने जा रही है। जिसके तहत 70 मंत्रियों को तैनात किया जा रहा है। जाहिर है कि पीएम मोदी देश के सबसे चहेते नेताओं में से एक हैं। वहीं नरेंद्र मोदी भी अपनी जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2014 में प्रधानमंत्री पद का भार ग्रहण करने के बाद से उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है। हाल ही में पीएमओ में लगाई गई एक आरटीआई के जरिए इसका खुलासा हुआ था। आपको बता दें कि पॉलिटिक्स में पीएम मोदी फैशन आयकॉन माने जाते हैं। आइए उनके जन्मदिन के मौके जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक जानकारी...

. नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका जन्म देश की आजादी के बाद हुआ है। 

. बचपन से पीएम सेना में जाना चाहते थे। वह गुजरात के जामनगर के सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहते थे लेकिन ऐसा हो न सका। क्योंकि उनका परिवार स्कूल फीस देने में सक्षम नहीं था। 

. मोदी गुजरात के मेहषाणा रेलवे स्टेशन पर चाय बेच चुके हैं। 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने इसी स्टेशन पर से गुजरने वाले सैनिकों को चाय पिलाई थी। 

. युवावस्था में नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। वो संन्यासी बनने के लिए रामकृष्ण मिशन आश्रम में भी गए। उस समय स्वामी आत्मास्थानंद ने उन्हें कहा था कि संन्यास उनके लिए नहीं है। बल्कि उन्हें देश की सेवा करनी चाहिए। 

. प्रधानमंत्री मोदी को अक्सर हिंदू राष्ट्रवादी कहा जाता है लेकिन उनकी बुद्धिज्म में भी आस्था है। बुद्धिज्म के प्रति उनका लगाव अपने गृहनगर वडनगर में आया, जहां दोनों धर्म वर्षों तक फले-फूले। 

. 1972 में मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए। वहीं 1987 में उन्हें गुजरात बीजेपी के संगठन का सचिव बनाया गया। इसी साल बीजेपी ने अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव में जीत हासिल की। इसके बाद अहमदाबाद के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव मे बीजेपी कभी नहीं हारी।

. साल 2001 में मोदी गुजरात के सीएम बने और उन्होंने सबसे लंबे वक्त तक राज्य का सीएम बनने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने चार बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली।

. साल 2014 में बीजेपी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया। वहीं एनडीए की जीत के बाद उन्होंने 14वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। 

. प्रधानमंत्री मोदी को टेक्नोलॉजी का सबसे ज्यादा जानकार प्रधानमंत्री माना जाता है। वो फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक्टिव रहते हैं।

. पीएम मोदी को पॉलिटिक्स में फैशन आयकॉन माना जाता है। वो अपने पहनावे पर काफी ध्यान देते हैं। साथ ही अपने कपड़ों के ब्रांड को लेकर सावधान रहते हैं। कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद की टेक्सटाइल कंपनी जेड ब्लू से अपने कपड़े खरीदते हैं। 

. आपको जानकर हैरानी होगी कि पीएम मोदी हमेशा अपने सिग्नेचर हिंदी में करते हैं। चाहे औपचारिक कागजात पर करना हो या फिर आधिकारिक कागजात पर। 

. प्रधानमंत्री मोदी को कविताएं लिखने और फोटोग्राफी का शौक है। उन्होंने गुजराती में कुछ किताबें भी लिखी हैं। उनके द्वारा खींचे गए चित्रों की प्रदर्शनी भी लग चुकी है।