Independence Day 2023: लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
उन्होंने अपने भाषण के शुरुआत में सबसे पहले मणिपुर पर बात की और कहा कि पूर्वोत्तर में विशेष कर मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं.
PM Narendra Modi On Independent Day 2023: आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से पूरे राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण के शुरुआत में सबसे पहले मणिपुर पर बात की और कहा कि पूर्वोत्तर में विशेष कर मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है केंद्र और राज्य सरकार संविधान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. मणिपुर पर बात करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में 10 बड़ी घोषणाएं की हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की 10 बड़ी घोषणाएं
1. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा की यह मेरा वादा है कि अगले 5 सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.
2. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान मध्यम वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश में 25000 जन औषधि केंद्र बनाने के लक्ष्य को लेकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि औषधि केंद्रों ने लोगों विशेषकर मध्यमवर्ग को एक नई शक्ति प्रदान की है.
3. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अगले महीने विश्वकर्मा जयंती के मौके पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे. इस योजना में 15000 करोड़ रुपए लगाएंगे.
4. गरीबों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हमने 70000 करोड़ रुपए खर्च किए है ताकि गरीब को दवाई मिले, उन सब का अच्छे से इलाज हो सके, उन्होंने कहा कि हमने पशुधन को बचाने के लिए 15000 करोड़ रुपए टीकाकरण पर लगाए हैं.
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में किसानों के लिए बात करते हुए कहा कि हमने पीएम किसान सम्मन निधि के माध्यम से ढाई लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा करवाए. उन्होंने कहा कि हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए हमने जल जीवन मिशन पर 200000 करोड रुपए खर्च किए हैं.
6. युवाओं को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मेरे युवाओं ने दुनिया में पहले तीन स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिलाया है.
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2014 में वार्षिक अर्थव्यवस्था में भारत दसवें नंबर पर था और आज हम पांचवें स्थान पर पहुंच चुके हैं.
8. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के घर बनाने के लिए पहले 90000 करोड़ रुपए खर्च होते थे. आज के समय में चार लाख करोड़ खर्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में 13.50 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं.
9. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में रेल आधुनिक होती जा रही है वही वंदे भारत ट्रेन आज देश में चल रही है. हर गांव में पक्की सड़कें बन रही है तो इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो की रचना विदेश में हो रही है. आज कहां-कहां तक इंटरनेट की सुविधा पहुंच रही है.
10. स्वयं सहायता समूहों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है.
15 अगस्त को लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण