{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Coffee Uses: ब्यूटी बेनिफिट्स में कॉफी के फायदे जान रह जाएंगे हैरान, चेहरे पर चमक लाने के लिए सबसे असरदार
 

हमारी भारत में ज्यादातर कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें सुबह उठकर चाय कॉफी पीना काफी ज्यादा पसंद होता है। असल में तो चाय कॉफी हमारे नींद भगाने में सबसे ज्यादा कारगर होती है लेकिन क्या आप जानते हैं, की यह कॉफी आपकी ब्यूटी में कितने सारे बेनिफिट देती है 
 

Coffee Uses: हमारी भारत में ज्यादातर कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें सुबह उठकर चाय कॉफी पीना काफी ज्यादा पसंद होता है। असल में तो चाय कॉफी हमारे नींद भगाने में सबसे ज्यादा कारगर होती है लेकिन क्या आप जानते हैं, की यह कॉफी आपकी ब्यूटी में कितने सारे बेनिफिट देती है अगर नहीं तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की कॉफी से हमारी ब्यूटी बेनिफिट के लिए कितने सारे फायदे हैं। 

कॉफी के बेनिफिट
एक्सफोलीएटिंग स्क्रब
आपको बता दें कॉफी एक नेचुरल एक्सफोलिएटिंग स्क्रब है, जो स्किन के लिए काफी ज्यादा कारगर होता है इसे बनाने के लिए आप ग्राउंड कॉफी ले और इसमें थोड़ा सा नारियल तेल या जैतून का तेल मिलाएं, फिर इसे चेहरे पर इस्तेमाल करें इससे आपके चेहरे पर काफी ज्यादा चमक आएगी और सारी टेलिंग भी रिमूव हो जाएगी। 

आंखों के लिए बेस्ट
अगर आपकी आंखों के पास काले घेरे पड़ गए हैं तो कॉफी इसमें सबसे ज्यादा मददगार रहेगी आप कॉटन पैड या साफ कपड़े की मदद से अपनी आंखों की नीचे ठंडी कॉपी लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, इसके बाद इसे पानी से धो ले कॉफी में मौजूद कैफीन आपकी आंखों की सूजन और काले धब्बों को बिल्कुल साफ कर देगा और यहां एक अलग ही चमक उठेगी। 

कॉफी फेस मास्क
अगर आपके चेहरे पर काफी ज्यादा टेलिंग आ गई है और चेहरे पर डेड स्किन है तो इसके लिए भी आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।  जी हां इसके लिए कॉफी ग्राउंड को कह दिया दही के साथ मिलाया और फेस मास्क की तरह बना लें, अब इसे चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें इसे आप पाएंगे, कि स्किन की सारी टैनिंग रिमूव हो गई है और आप की डेड स्किन साफ हो गई है यह आपके चेहरे पर ग्लो लाने में भी मदद करेगा।