{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Washing Machine में कपड़े धोने के बाद अगर आप भी बंद कर देते हैं ढक्कन, तो ना करें ये गलती वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
 

आप वाशिंग मशीन का ढक्कन खोल कर रखते हैं तो इसमें हवा जाती रहती है. इसके चलते मशीन में फफूंदी नहीं लगेगी. 
 

Washing Machine: आपके लिए हाथ से कपड़े धोना बहुत कठिन होता है लेकिन आज के समय में वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कर आप इस कठिनाई से बच जाते हैं. वाशिंग मशीन कपड़े धोने का एक आसान तरीका बन गई है. वाशिंग मशीन आपके कपड़ों में लगे दाग को भी आसानी से निकाल देते हैं. जबिक अगर आप हाथ से कपड़े धोते हैं तो दाग निकालने में आप रगड़-रगड़ के थक जाते हैं. आपमें से कई लोग वाशिंग मशीन से कपड़े तो थोते है लेकिन अगर आप अपनी वाशिंग मशीन का ख्याल नहीं रखगें तो आपके कपड़े भी खराब हो सकते हैं. 

आप भी अपनी वाशिंग मशीन को ज्यादा लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस की तरह वाशिंग मशीन की भी साफ-सफाई निरंतर समय पर करते रहना आपके लिए जरूरी है. कई लोग वाशिंग मशीन में कपड़े धोते और इसके तुरंत बाद मशीन को बंद कर पूरी तरह कवर चढ़ा देते हैं. ऐसा करना सही नहीं इससे आपकी वाशिंग मशीन खराब हो सकती है. आपको वाशिंग मशीन में कपड़े वाश करने के बाद उसका ढक्कन  खोल कर रखना चाहिए. अगर आप ये जनना चाहते हैं क्यों तो हम आपको ये आज बताने वाले हैं.

ये तरीके अपना सकते हैं आप

आप वाशिंग मशीन का ढक्कन खोल कर रखते हैं तो इसमें हवा जाती रहती है. इसके चलते मशीन में फफूंदी नहीं लगेगी. इसके साथ ही मशीन में ढक्कन खोलकर रखने से नमी बनी रहती है जो बैक्टीरिया नहीं होने देते हैं. 

वाशिंग मशीन को कपड़े धोकर पैक कर देने से उसमें नमी के कारण बदबू हो जाती है. ऐसे में अगर आपक कपड़े धोने के बाद 40-45 मिनट तक ढक्कन खुला छोड़ेंगे तो आपके कपड़ों से गंध नहीं आएगी.

आप अगर अपनी वाशिंग मशीन की रेगुलर सफाई नहीं करते हैं तो आपको करते रहना चाहिए. क्योंकि इससे आपकी मशीन साफ हो जाएगी और उसमें बदबू नहीं आएंगी. इसकी सफाई के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : आपको भी हमेशा थकान होती है महसूस, तो जानें लें क्या हैं इसके 5 बड़े कारण?