Greater Noida: कोरियन रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में शेफ ने कराया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

रेस्टोरेंट में काम करने वाले कोरियन शेफ (बाबर्ची) किम जे बूक ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि  शहर में कोरियन रेस्टोरेंट चलाने वाले  संचालक और निर्देशक...
 
Greater Noida

Greater Noida की बीटा 2 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर कोरियन रेस्टोरेंट संचालक और निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा रेस्टोरेंट में काम करने वाले शेफ (बाबर्ची) ने दर्ज कराया है। 

कोरियन रेस्टोरेंट के संचालक ने की धोखाधड़ी

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना इलाके के परी चौक के पास एक कोरियन रेस्टोरेंट बना हुआ है। रेस्टोरेंट में काम करने वाले कोरियन शेफ (बाबर्ची) किम जे बूक ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि  शहर में कोरियन रेस्टोरेंट चलाने वाले  संचालक और निर्देशक सिओंग जिन हिरो के द्वारा उसे डेढ़ लाख रुपए महीने की सैलरी पर रेस्टोरेंट में खाना बनाने के लिए नौकरी पर रखा था। लेकिन आरोपियों ने उसे केवल एक महीने की सैलरी दी, उसके बाद 2 साल तक उसे बिना सैलरी के काम कराया जा रहा है। 

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

पीड़ित ने जब अपनी सैलरी मांगी तो आरोपी रेस्टोरेंट संचालक के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसकी सैलरी नहीं दी गई है। पीड़ित ने कोरियन रेस्टोरेंट के संचालक पर 41 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोरियन रेस्टोरेंट संचालक की धमकी से परेशान होकर शेफ ने थाना बीटा 2 पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है। 

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)