ग्रेटर नोएडा: सास ने सुपारी देकर कराई थी बहू की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना इलाके में मंगलवार की शाम घर में घुसकर 28 वर्षीय महिला सोनी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर फरार होने वाले बदमाशों से शुक्रवार की दोपहर बादलपुर थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है, जबकि दूसरे बदमाश को भागते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया है कि 28 वर्षीय मृतक महिला की हत्या उसके दूसरे पति मौसम की मां ने करवाई थी। हत्याकांड के लिए उसने नोएडा के छजरसी के रहने वाले सचिन और उसके एक साथी को 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
जानें क्या था पूरा मामला
बता दें कि बीते मंगलवार को बादलपुर थाना इलाके के छपरौला में बनी ब्रिज विहार कॉलोनी में 28 वर्षीय सोनी अपने दूसरे पति मौसम के साथ रह रही थी। घर में बहाने से घुसकर बाइक पर आए दो युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए सोनी को मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की जांच सबसे पहले सोनी के दिल्ली में रहने वाले पहले पति विनोद के इर्दगिर्द घूम रही थी लेकिन तफ्तीश आगे बढ़ने पर मृतका की सास तक पहुंच गई। जांच में खुलासा हुआ कि हत्याकांड की वजह सोनी के दूसरे पति मौसम की मां थी।
आरोपी सास की गिरफ्तारी जल्द
पुलिस के मुताबिक, मौसम की मां का मानना था कि उसका बेटा सोनी के वश में है और वह उसकी हर बात सुनता है। इसीलिए उसने सोनी की हत्या की साजिश रच दी। मौसम की मां को सोनी के चरित्र पर भी शक था जोकि हत्याकांड की एक मुख्य वजह बनी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है और हत्याकांड की मुख्य आरोपी मृतका की सास की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपी सास को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।