{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Noida news: स्वतंत्रता दिवस के चलते आज रात से रूट होगा डायवर्ट, दिल्ली जाने के लिए पकड़े ये रूट 

 देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी में वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात संबंधी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। 
 

Noida news: देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी में वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात संबंधी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 अगस्त को रात 10 बजे से 13 अगस्त को कार्यक्रम समाप्ति तक दिल्ली में फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस परेड की जाएगी। वहीं, 14 अगस्त को रात्रि 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक। 15 अगस्त के कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले एवं दिल्ली राज्य में अन्यत्र जाने वाले मालवाहक वाहनों (भारी, मध्यम एवं हल्के) के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये वाहन इन मार्गों का उपयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. 

चिल्ला रेड लाइट (सीमा) से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले तथा अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले और अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

कालिंदी कुंज यमुना (सीमा) से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले तथा अन्यत्र जाने वाले वाहनों को यमुना नदी के प्रथम अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा, 

यातायात असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।