{"vars":{"id": "108938:4684"}}

सीमा हैदर केस: मिथिलेश भाटी के खिलाफ पंचायत करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Seema Haider Case: पंचायत को रोकने और आयोजकों को हिरासत में लेने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिस की एक जीप पंचायत के आयोजकों और उनके साथियों को हिरासत में लेकर जा रही है। वीडियो में आयोजक पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि हम कमजोर वर्ग के लोग हैं इसलिए हमारी बात नहीं सुनी जा रही है।
 

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और मिथिलेश भाटी के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को मिथिलेश भाटी के खिलाफ पंचायत का ऐलान किया गया था, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायत के आयोजकों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पंचायत पर रोक लगा दी है। बता दें कि म्याना गांव की रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिथिलेश घाटी ने सीमा के पति सचिन मीणा को "लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का" कह दिया था। जिसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया है। अब तक यह मामला थमता नहीं दिख रहा है। 

आयोजकों ने पुलिस पर लगाया आरोप 

जानकारी के मुताबिक, महापंचायत की सूचना रबूपुरा थाना पुलिस तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायत के आयोजकों को हिरासत में ले लिया। पंचायत को रोकने और आयोजकों को हिरासत में लेने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिस की एक जीप पंचायत के आयोजकों और उनके साथियों को हिरासत में लेकर जा रही है। वीडियो में आयोजक पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि हम कमजोर वर्ग के लोग हैं इसलिए हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। हमें हिरासत में लिए जा रहा है और दबंग की पुलिस सुन रही है। 

पुलिस ने कही परमिशन न लेने की बात

बहरहाल, पुलिस ने पंचायत का आयोजन कर रहे लोगों के हिरासत में ले लिया है और जो लोग पंचायत की तरफ जा रहे थे उनको भी नजर बंद कर दिया है। वहीं पुलिस के बड़े अधिकारियों का कहना है कि पंचायत के लिए उनसे परमिशन नहीं ली गई थी इसलिए पंचायत नहीं होने दी गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर अभी भी सीमा हैदर और मिथलेश भाटी का विवाद लगातार जोर पकड़ रहा है।

जानें क्या है सीमा-मिथिलेश का विवाद

जाहिर है कि मिथिलेश घाटी द्वारा सचिन मीणा को "लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का" कहने के बाद यह सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुआ था। लोगों ने सोशल मिडिया पर खूब मीम बनाए और शेयर किए। साथ ही सचिन मीणा का भी मजाक बनाया गया। जिससे आहत होकर ही सीमा हैदर ने अपने वकील और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह के जरिए मिथिलेश भाटी को लीगल नोटिस भेजा था।

सोशल मीडिया पर दो पक्षों में बंटे लोग 

लीगल नोटिस भेजने के बाद मिथिलेश भाटी और सीमा हैदर के बीच सोशल मीडिया पर नोक झोंक हुई थी। इतना ही नहीं दोनों को लेकर ग्रेटर नोएडा में भी दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं, जिसमें एक पक्ष मिथिलेश भाटी को सही बता रहा है तो दूसरा पक्ष सीमा हैदर को सही बता रहा है। विवाद इतना बढ़ गया कि आज मंगलवार को मिथिलेश भाटी के खिलाफ मिर्जापुर गांव में महापंचायत बुलाने का ऐलान किया गया था।