{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Ardhnarishwar shiv: सोमवार को करें महादेव के महिला रूप के दर्शन, बन जाएगा बिगड़ा काम

भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन में, जहां भगवान शिव के मंदिर में महादेव का महिला रूप विद्यमान है और इस मंदिर के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से यहां पधारते हैं.
 

Ardhnarishwar shiv: देवों के देव महादेव को सोमवार के दिन विशेष तौर पर पूजा जाता है. ऐसी मान्यता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव (Lord shiva) की विधि-विधान से उपासना करने पर व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. वैसे तो भगवान शिव के अनेक मंदिर संपूर्ण भारतवर्ष में जगह-जगह पर स्थित है. जहां भगवान शिव के भक्त विधि-विधान से शिवजी की उपासना करते हैं और उनका आशीर्वाद पाते हैं, लेकिन आज हम अपने इस लेख में आपको भगवान शिव के अनोखे मंदिर के दर्शन कराने वाले हैं.

भगवान शिव जहां महिला (Shiv avtar) रूप में अवतरित हुए और आज तक उसी रूप में विराजित हैं, तो चलिए चलते हैं भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन में, जहां भगवान शिव के मंदिर में महादेव (Mahadev) का महिला रूप विद्यमान है और इस मंदिर के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से यहां पधारते हैं, आइए जानते हैं.... 

भगवान शिव के महिला अवतार की कहानी

allowfullscreen
allowfullscreen

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, वृंदावन में जब भगवान श्रीकृष्ण (shri krishna) गोपियों के साथ रासलीला किया करते थे. उस दौरान वहां किसी भी पुरुष को अनुमति नहीं थी. जिस वजह से महादेव ने शरद पूर्णिमा (sharad purnima) वाले दिन महिला का अवतार लेकर श्री कृष्ण की रासलीला में भाग लिया.

भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनकर महादेव मोहित हो गए और मस्त मगन होकर भगवान श्री कृष्ण की गोपियों के साथ नृत्य करने लगे. कहते हैं इस दौरान महादेव को भगवान श्रीकृष्ण ने पहचान लिया और महादेव को आओ मेरे गोपेश्वर नाथ (Gopeshwar nath) कहकर संबोधित किया.

इसके बाद भगवान श्री कृष्ण ने महादेव के साथ रासलीला रचाई. तब से वृंदावन में महादेव का गोपेश्वर नाथ नाम से मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जोकि वृंदावन में मौजूद है.

भगवान शिव के यहां पर महिला रूप में आपको दर्शन प्राप्त होते हैं, जिसे देखकर आपका भी भाग्य चमक उठेगा. यहां मौजूद शिवलिंग पर 16 श्रृंगार किया जाता है औऱ भगवान शिव का गोपेश्वर रूप अंत्यत आकर्षक लगता है.

ये भी पढ़ें:- इस वजह से भगवान शिव को निगल गई थी माता पार्वती, और लिया था धूमावती अवतार