{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Hanuman ji rakhi: हनुमान जी को राखी बांधने से क्या होगा लाभ? 

हनुमान जी की सच्चे मन और श्रद्धा के साथ भक्ति करता है, उस व्यक्ति को अपने जीवन में किसी भी संकट का सामना अकेले नहीं करना पड़ता.
 

Hanuman ji rakhi: हिंदू धर्म में हनुमान जी को प्रमुख देव का दर्जा दिया गया है. हनुमान जी जिन्हें बजरंगबली और पवन पुत्र के नाम से भी जाना जाता है. हनुमान जी जिन्होंने जीवन भर भगवान श्रीराम की उपासना की, उन्हें भगवान श्रीराम का सबसे बड़ा भक्त कहा गया है.

कहते हैं जो भी व्यक्ति हनुमान जी की सच्चे मन और श्रद्धा के साथ भक्ति करता है, उस व्यक्ति को अपने जीवन में किसी भी संकट का सामना अकेले नहीं करना पड़ता, बल्कि हनुमान जी हर कदम पर उसका साथ देते हैं. ऐसे में इस रक्षाबंधन यदि आप बजरंगबली को सबसे पहले राखी बांधते हैं, तो आपको अनेक फायदे होते हैं.

हमारे आज के इस लेख में हम आपको भाई के अलावा हनुमान जी को राखी बांधने से क्या फायदा होता है? इस बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं... 

हनुमान जी को राखी बांधने से फायदा? 

  •  रक्षाबंधन वाले दिन यदि आप अपने भाई से पहले बजरंगबली को राखी बांधती हैं, तो बजरंगबली आपके जीवन में अपनी कृपा दृष्टि हमेशा बनाए रखते हैं.
  • बजरंगबली जिन्हें भगवान शिव का 11वां रुद्रावतार माना जाता है, अगर आप रक्षाबंधन वाले दिन हनुमान जी को राखी बांधते हैं, तो महादेव की कृपा ही आपको प्राप्त होती है. इसके साथ ही हनुमान जी आपकी रक्षा जीवन भर करते हैं.
  •  रक्षाबंधन वाले दिन बजरंगबली को राखी बांधने से आपकी कुंडली में मंगल दोष का अशुभ प्रभाव भी कम होता है.
  •  अगर आप अपने भाई के बाद बजरंगबली को राखी बांधती हैं, तो बजरंगबली की कृपा से आपके भाई को क्रोध से छुटकारा मिलता है और हनुमान जी उसे बल-बुद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
  •  बजरंगबली को राखी बांधने से वह आपकी निर्णय क्षमता को मजबूत बनाते हैं और आप किसी भी कार्य को करने से पहले काफी उत्साह महसूस करते हैं, जिस वजह से आपको अवश्य ही अपने उस कार्य में सफलता अर्जित होती है.
  •  बजरंगबली को राखी बांधने से आपकी विवेक क्षमता का विकास होता है, इसके साथ ही आप भय रहित जीवन जीना सीख जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- इस रक्षाबंधन अपनी बहन को उसकी राशि के अनुसार दें तोहफा