Hariyali Teej: तीज वाले दिन महिलाएं भूल से भी ना करें ये गलतियां, बिखर जाएगी आपकी गृहस्थी
Updated: Aug 18, 2023, 15:47 IST
Hariyali Teej: 19 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी. हरियाली तीज का पर्व महिलाओं द्वारा विशेष उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन का इंतजार महिलाएं पूरे साल भर करती हैं. हरियाली तीज वाले दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती है और अपने पति की दीर्घायु हेतु व्रत का पालन करती हैं. हरियाली तीज का पर्व हिंदू धर्म में बेहद अहम माना गया है.
इस दिन महिलाएं महादेव और माता पार्वती की उपासना करके अपने वैवाहिक जीवन में सुख शांति की कामना करती हैं. ऐसे में हरियाली तीज वाले दिन महिलाओं को कुछ एक काम करने से बचना चाहिए, अन्यथा उन्हें इसका नकारात्मक असर अपने वैवाहिक जीवन में देखने को मिलता है. तो चलिए जानते हैं...
तीज वाले दिन क्या ना करें?
- हरियाली तीज वाले दिन विवाहित स्त्रियों को भूल से भी काले रंग की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस दौरान उन्हें काले रंग की चूड़ियां और वस्त्र पहनने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में नकारात्मकता आती है.
- हरियाली तीज वाले दिन महिलाएं भूल से भी दूध का सेवन ना करें, अन्यथा महादेव आपसे नाराज हो जाते हैं और आपकी गृहस्थी पर इसका असर देखने को मिलता है.
- तीज वाले दिन महिलाएं अपने पति से किसी भी बात को लेकर झगड़ा ना करें, इसके साथ ही अपने गुस्से को नियंत्रित रखें. आज के दिन यदि महिलाएं किसी के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करती हैं, ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो जाता है. इस वजह से आपके वैवाहिक जीवन पर इसका असर देखने को मिलता है.
- हरियाली तीज वाले दिन व्रत का पालन करना बेहद कठिन माना गया है. ऐसे में यदि आप निर्जल व्रत रखने का संकल्प पूर्ण कर सकें, तभी आपको हरियाली तीज वाले दिन व्रत रखना चाहिए. अन्यथा ऐसा करना आपके वैवाहिक जीवन के लिए हितकारी नहीं होगा.
- हरियाली तीज वाले दिन दंपती को ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए, अन्यथा आगे चलकर आपका वैवाहिक जीवन कष्टकारी हो जाता है.
ये भी पढ़ें:- हरियाली तीज का व्रत रखने पर होते हैं अनेक लाभ, जानें इस त्योहार का महत्व