{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Mangalwar vrat: बजरंगबली के भक्त हैं आप, तो जान लें मंगलवार का व्रत क्यों है जरूरी

बजरंगबली के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन विशेष तौर पर उनकी उपासना करते हैं.
 

Mangalwar vrat: मंगलवार का दिन बजरंगबली की उपासना का दिन निर्धारित किया गया है. हनुमान जी जोकि कलियुग के प्रमुख देवता हैं, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यताओं के अनुसार बजरंगबली की सच्चे मन से पूजा करने वाला व्यक्ति कभी भी जीवन में अकेला नहीं होता. बजरंगबली उसके जीवन के सारे संकट हर लेते हैं और हर मोड़ पर उसका साथ देते हैं.

यही कारण है कि बजरंगबली के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन विशेष तौर पर उनकी उपासना करते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको मंगलवार के दिन व्रत रखने से क्या लाभ होता है, इस बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं... 

मंगलवार के दिन व्रत रखने से फायदा

  •  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आपको मंगलवार के दिन व्रत किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष से आरंभ करनी चाहिए. ज्येष्ठ महीने के किसी भी मंगलवार को मंगल का व्रत रखने के लिए बेहद उत्तम दिन माना जाता है. अगर आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको 21 या 45 मंगलवार तक व्रत का पालन करना चाहिए.
  • मंगलवार का व्रत रखने से आपको शनिदेव की बुरी दृष्टि से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का भी असर आप पर नहीं होता.
  •  मंगलवार के दिन व्रत रखने पर आपकी कुंडली में मौजूद मंगल दोष का प्रभाव कम होता है. जिस वजह से आपकी विवाह में आ रही सारी रुकावटें दूर हो जाती है.
  •  बजरंगबली की कृपा से मंगलवार के दिन व्रत रखने पर आपको शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है और आप अपने गुस्से पर नियंत्रण करना सीख जाते हैं.
  • इस दिन व्रत का विधि-विधान से पालन करने पर आपके जीवन में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होने लगता है और आपके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं.
  •  संतान प्राप्ति और उसकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए भी आप मंगलवार के व्रत का पालन कर सकते हैं.
  •  अगर आप अपने करियर में शासन प्रशासन में अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं, तब आपको हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के व्रत का पालन जरूर करना चाहिए.
  • जिन लोगों की कुंडली में मंगल नीच अवस्था में होता है उन्हें भी मंगलवार का व्रत करने से लाभ होता है.
  •  मंगलवार के व्रत का पालन करने पर आपको मानसिक तनाव और बुरी शक्तियों के प्रभाव से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता हैं.

ये भी पढ़ें:- मंगलवार के दिन क्यों पूजे जाते हैं बजरंगबली, ये है कारण