Raksha bandhan gift: इस रक्षाबंधन अपनी बहन को उसकी राशि के मुताबिक दें तोहफा, होगा भाग्योदय
Updated: Aug 21, 2023, 13:28 IST
Raksha Bandhan gift: हर साल रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के रिश्ते के बीच आपसी प्रेम भाव को बढ़ाता है. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan gift) के पर्व को बेहद पवित्र माना गया है. इस दिन बहनें अपने भाइयों के हाथ की कलाई पर राखी बांधती हैं और इसके बदले में भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं.
आधुनिक समय में रक्षाबंधन के त्योहार को मनाने का तरीका बदल चुका है, आज बहनें जब अपने भाइयों के हाथ पर राखी बांधती हैं, तब बदले में भाई उन्हें भेंट स्वरूप कुछ उपहार देते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको राखी बंधन (Raksha Bandhan gift) के दौरान आप अपनी बहन को क्या तोहफा दें? इस बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं...
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan gift) के दिन बहन को दें क्या उपहार?
- मेष राशि की बहनों को आप खेलकूद या कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम गिफ्ट कर सकते हैं.
- वृषभ राशि की बहनों को आप घर की साज-सज्जा का सामान, किताबें या कोई पेंटिंग गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.
- मिथुन राशि की बहनों को आप हरे रंग के वस्त्र या फिर घर से जुड़ा कोई सामान दे सकते हैं.
- कर्क राशि की बहनों को आप इस रक्षाबंधन (Raksha Bandhan gift) घड़ी, जूते-चप्पल, कंगन या अंगूठी भी गिफ्ट कर सकते हैं.
- सिंह राशि की बहनों को आप खाने-पीने की चीजें दे सकते हैं या फिर क्राकरी सेट भी गिफ्ट में दे सकते हैं.
- कन्या राशि की बहनों को आप कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान, टिफिन बॉक्स या बैग आदि दे सकते हैं.
- तुला राशि की बहनों को आप कोई अच्छी सी पेंटिंग या कलर्स गिफ्ट कर सकते हैं.
- वृश्चिक राशि की बहनों को आप उनकी जरूरतमंद कोई चीज दे सकते हैं.
- धनु राशि की बहनों को आप मोबाइल फोन और एयरफोन आदि दे सकते हैं.
- मकर राशि की बहनों को आप फोटो फ्रेम, एल्बम, कैमरे जैसी चीजें दे सकते हैं.
- कुंभ राशि की बहनों को आप धार्मिक पुस्तकें और कोई ट्रिप प्लान करके भी उन्हें सरप्राइस दे सकते हैं.
- मीन राशि की बहनों को आप अपनी उनकी पसंद का कोई तोहफा दें, आप चाहे तो उन्हें कपड़े भी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- रक्षाबंधन के दिन खुलते हैं इस अनोखे मंदिर के कपाट, जहां महिलाएं बांधती है भगवान को राखी