{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Rakshabandhan 2023: भाई के हाथ की कलाई पर कौन-सी राखी बांधनी रहेगी शुभ? 

रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
 

Rakshabandhan 2023: कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है. रक्षाबंधन वाले दिन बहनें अपने भाइयों की हाथ की कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लेती है, बदले में भाई अपनी बहनों को जीवन भर उनकी सुरक्षा करने का वादा करते हैं. इसके साथ ही भेंट स्वरूप उन्हें उपहार देते हैं. रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.

रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार भद्रा का साया पड़ रहा है, जिस वजह से इस बार राखी शुभ मुहूर्त में बांधना बेहद आवश्यक है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप अपने भाई के हाथ की कलाई पर किस तरह की राखी बांधे, ताकि आपके भाई के जीवन में सब मंगलकारी हो, तो चलिए जानते हैं... 

किस प्रकार की राखी बांधना रहेगा शुभ? 

  1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि आप अपने भाई के हाथ की कलाई पर रुद्राक्ष वाली राखी बांधती है, तो इसे बेहद शुभ माना गया है.
  2. रुद्राक्ष वाली राखी बांधने से आपके भाई को बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है.
  3. रुद्राक्ष वाली राखी भाई के हाथ की कलाई पर बांधने से भाई को सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. इसके साथ ही वह हमेशा ऊर्जावान महसूस करता है.
  4. रुद्राक्ष वाली राखी बांधने से आपके भाई का ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है.
  5. इसके अलावा यदि आप 5 मुखी रुद्राक्ष वाली राखी अपने भाई के हाथ की कलाई पर बांधती हैं, तो आपके भाई को अनेक शारीरिक लाभ प्राप्त होते हैं.  इस तरह की राखी बांधने से आपके भाई को मानसिक शांति प्राप्त होती है.
  6. इसके साथ ही रुद्राक्ष वाली राखी बांधने से आपके भाई की मानसिक एकाग्रता में बढ़ोतरी होती है और उसका तंत्रिका तंत्र मजबूत बनता है. इस प्रकार आप अपने भाई की हाथ की कलाई पर इस रक्षाबंधन रुद्राक्ष वाली राखी पहनाएं, ताकि उपरोक्त लाभ प्राप्त हों.

ये भी पढ़ें:- इन 6 कामों को करने से रक्षाबंधन पर मिलेंगे ये 7 लाभ