{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Rakshabandhan 2023: इस रक्षाबंधन राखी के साथ इन चीजों को लाएं घर, पीछे-पीछे चली आएंगी लक्ष्मी

हिंदू धर्म में भाई-बहन का यह पर्व बेहद उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया जाता है. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के पर्व पर अनेक देवी-देवताओं को भी राखी बांधने की परंपरा है.
 

Rakshabandhan 2023: हर साल रक्षाबंधन का त्योहार सावन महीने की पूर्णिमा को बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है. सावन की पूर्णिमा पर विशेष तौर पर बहनें अपने भाइयों के हाथ की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. जिसके बदले में भाई अपनी बहनों को जीवन भर रक्षा का वचन देते हैं.

हिंदू धर्म में भाई-बहन का यह पर्व बेहद उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया जाता है. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के पर्व पर अनेक देवी-देवताओं को भी राखी बांधने की परंपरा है. ऐसे में यदि आप इस रक्षाबंधन बाजार से राखी खरीद कर लाएं, तो संग में इन चीजों को भी घर लाना ना भूलें.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप रक्षाबंधन वाले दिन उपरोक्त चीजों को घर लाते हैं, तो आपके जीवन पर अवश्य ही देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसके अलावा रक्षाबंधन वाले दिन आपको देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. तो चलिए जान लेते हैं... 

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

इस बार राखी के त्योहार पर भद्रा का साया देखने को मिलेगा. जिस वजह से राखी का पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन वाले दिन शनि और गुरु वक्री चाल चलेंगे, जिस कारण सावन की पूर्णिमा पर रवि और बुधादित्य योग बनने जा रहा है, जिस वजह से यदि आप रक्षाबंधन के दिन उपरोक्त चीजें घर लेकर आते हैं, तो आपको अवश्य ही फायदा होता है.

रक्षाबंधन वाले दिन किन चीजों को घर लाने से होगा लाभ? 

  1. अगर आप रक्षाबंधन वाले दिन सोना या चांदी आदि में से कुछ खरीदते हैं, तो आपको अवश्य ही देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती हैं. इसके साथ ही पूर्णिमा वाले दिन सोना या चांदी जैसी धातुओं खरीदने पर देवी लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहती हैं.
  2. पूर्णिमा वाले दिन अपने घर की बहन और बेटियों के लिए कपड़े खरीदने से देवी लक्ष्मी आपसे खुश होती हैं. जिस वजह से वह आपको हर कार्य में सफलता प्रदान करती हैं.
  3.  रक्षाबंधन वाले दिन यदि आप अपने घर में पलाश का पौधा लाकर लगाते हैं, तब देवी लक्ष्मी आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाती हैं.
  4. इस रक्षाबंधन यदि आप एकाक्षी नारियल अपने घर के मंदिर में लाकर देवी लक्ष्मी को अर्पित करते हैं, तो इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके जीवन से आर्थिक दरिद्रता हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं.
  5. सावन की पूर्णिमा वाले दिन यदि आप देवी लक्ष्मी को प्रिय दक्षिणावर्ती शंख लेकर आते हैं, तो देवी लक्ष्मी आपके जीवन की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं और आप पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं.

ये भी पढ़ें:- इस बार कब मनाया जाएगा राखी का त्योहार?