{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Janmashtami 2023: इस जन्माष्टमी घर ले आएं ये एक खास चीज़, श्री कृष्ण हो जाएंगे बेहद प्रसन्न

ऐसी मान्यता है कि गाय में 33 कोटि के देवी-देवताओं का वास होता है. जिस कारण हिंदू धर्म में गाय बेहद पूजनीय हैं.
 

Janmashtami 2023: हिंदू धर्म में गाय को बेहद पूजनीय माना गया है. विभिन्न धार्मिक अवसरों पर गाय को पूजने की परंपरा है. हिंदू धर्म में गाय को केवल दुधारू पशु ही नहीं माना जाता, बल्कि गाय को गौ माता का दर्जा दिया गया है.

ऐसी मान्यता है कि गाय में 33 कोटि के देवी-देवताओं का वास होता है. जिस कारण हिंदू धर्म में गाय बेहद पूजनीय हैं. वर्तमान समय में लोगों ने घरों में गाय पालना बंद कर दिया है, लेकिन यदि आप जन्माष्टमी से पहले अपने घर में कामधेनु गाय की प्रतिमा लेकर आते हैं, तो आपसे अवश्य ही कान्हा जी प्रसन्न होते हैं.

ऐसे में आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि वास्तु शास्त्र (Janmashtami vastu upay) के अनुसार घर में गाय की मूर्ति या प्रतिमा को कहां स्थापित करना चाहिए, जिससे आपको भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त हो सके, तो चलिए जानते हैं... 

घर में कहां रखें गाय की मूर्ति या प्रतिमा? 

  • अगर आप अपने व्यापार में प्रगति होते देखना चाहते हैं, तो आपको अपने ऑफिस या काम करने के स्थान पर कामधेनु गाय की प्रतिमा उस जगह पर रखनी चाहिए, जहां आप अपना धन रखते हैं. ऐसा करने से आपके व्यापार में आर्थिक वृद्धि होती है और आपको व्यापार के मामले में धन की दिक्कत नहीं झेलनी पड़ती.
  • जब भी आप अपने घर या ऑफिस में गाय की प्रतिमा रखें, तब ध्यान रहे कि उस पर सबकी नजर  पड़नी चाहिए, ऐसा होने पर अवश्य ही आपके आसपास मौजूद नकारात्मक उर्जा हमेशा के लिए दूर हो जाती है. इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति के मन में यदि आपके लिए कोई खराब विचार आ रहे होते हैं, तब उन उन विचारों का भी अंत हो जाता है.
  • गाय की मूर्ति या प्रतिमा को आपको अपने घर की लॉबी में रखना चाहिए, ताकि घर का प्रत्येक सदस्य आते जाते गाय की प्रतिमा को देख सकें. ऐसा  करने से आपके घर में शांति और समृद्धि (janmashtami vastu upay) बनी रहती है. इसके साथ ही घर वालों को मानसिक शांति का अनुभव होता है.

गाय की मूर्ति से जुड़े नियम

  1. घर में कभी भी गाय की प्रतिमा या मूर्ति को शोकेस में शोपीस के तौर पर नहीं रखना चाहिए.
  2.  इसके अलावा घर में कभी भी एक से अधिक गाय की मूर्ति या प्रतिमा नहीं लगानी चाहिए.
  3.  जब भी आप गाय की मूर्ति या प्रतिमा घर लेकर आएं, तब ध्यान रहे कि गाय की मूर्ति या प्रतिमा के साथ बछड़ा अवश्य होना चाहिए, जिसे कलियुग से जोड़कर देखा जाता है.

ये भी पढ़ें:- गाय को रोजाना रोटी के साथ खिलाएं ये चीज, खुल जाएंगे बंद किस्मत के दरवाजे