Asia Cup 2023: एशिया कप में आज बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान का मुक़ाबला , दोनों टीमें चौथी बार भिड़ेगी, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन
Asia Cup 2023: आज एशिया कप का चौथा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी, टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा. बांग्लादेश की टीम अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका से हार गई थी. ऐसे में यह मुकाबला बांग्लादेश के लिए काफ़ी अहम हो जाएगा. दोनों टीमें वनडे में इसी वर्ष जुलाई महीने में आमने - सामने हुई थी जिसमें तीनों मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान (afghanisthan) को 2-1 से जीत मिली थी.
पिच रिपोर्ट
बल्लेबाज़ी और बॉलिंग की बात करें तो इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती रही हैं. बेहतर तेज गेंदबाजों को शुरुआत के ओवरों में थोड़ी बहुत मदद मिलेगी , तो वहीं मध्यम ओवर में स्पिनर्स अहम रोल निभा सकते हैं. बता दें अब तक लाहौर के इस मैदान पर 69 मैच खेले जा चुके हैं , जिसमें जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है जिनमें अभी तक 34 मुकाबले जीते हैं , तो दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 33 मैच जीते हैं.
हेड टु हेड
दोनों टीमों अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 14 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. अफगानिस्तान ने 6 और बांग्लादेश ने 8 मुकाबले में जीत हासिल की है. अफगानिस्तान ने 2014 के एशिया कप में हिस्सा लिया था, जिसमें टीम ने बांग्लादेश को हराया था. वनडे एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी 2018 में आमने-सामने हुई थीं. उस समय इनके बीच 2 मैच खेले गए थे, जिसमें एक बार अफगानिस्तान और एक बार बांग्लादेश को जीत मिली थी.
वहा के मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि लाहौर में आज ज्यादातर समय धूप और मौसम गर्म रहने का अनुमान है. तापमान 37 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. बारिश की 1 % आशंका है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन ( कप्तान ) , मोहम्मद नईम , नजमुल हुसैन शान्तो , मुस्ताफिजुर रहमान , शोरिफुल इस्लाम और तौहीद ह्रदॉय, तंजीद हसन , मुश्फिकुर रहीम , मेहदी हसन मिराज , मेहदी हसन शेख , तस्कीन अहमद
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी ( कप्तान ) , इब्राहिम जादरान , रहमानुल्लाह गुरबाज , राशिद खान , नूर अहमद , फजल हक फारूकी , मुजीब उर रहमान , गुलबदीन नैब,रहमत शाह , नजीबुल्लाह जदरान , मोहम्मद नबी.
यह भी पढ़ें : Heath Streak Passes Away: जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर