{"vars":{"id": "108938:4684"}}

ASIA CUP 2023 : एशिया कप मुकाबले में आज भिडे़ंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए कैसा रहेंगा मौसम का हाल

टीम इंडिया के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे. इसमें बल्लेबाज ईशान किशन,  तेज बॉलर मोहम्मद सिराज , बल्लेबाज शुभमन गिल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शामिल हैं. 
 

ASIA CUP 2023 : एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो गया हैं. इस खेल का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच खेला गया. हैं. एशिया कप में अब आगे होने वाले मुकाबलों के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर टाइट कर ली है. इस आज होने वाले एशिया कप में इस बार टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से टक्कर लेने मैदान में उतरेंगी. एशिया कप 2023 का तीसरा मैच आज कैंडी में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगी. टॉस दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा. पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को काफी बड़े अंतर से हरा चुकी है. दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल के बाद आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले दोनों देशों की टीमें 2019 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थी. पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी हालाँकि अभी तक भारतीय टीम की प्लेइंग-11 घोषित नहीं की गई हैं.

भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलेंगे पाकिस्तान के खिलाफ

टीम इंडिया के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे. इसमें बल्लेबाज ईशान किशन,  तेज बॉलर मोहम्मद सिराज , बल्लेबाज शुभमन गिल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शामिल हैं. इन सभी दिग्गजों को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय माना जा रहा है. साथ ही तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को यदि प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो वे भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे.

ऐसा रहेंगा मौसम का हाल

अलग-अलग मौसम वेबसाइट्स के अनुसार कैंडी में आज दोपहर में मैच के समय बादल छाए रहेंगे एंव मैच के समय बारिश की 84% संभावना जताई गई है.

पिच की रिपोर्ट

अगर पिच बल्लेबाजी के लिए देखे तो अच्छी है, यहां पहली पारी का अवरेज 250 रन है. पिच में ओंस गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, तो स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेंगी.

सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने का खिताब भारत के नाम

भारतीय टीम ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार टीम इंडिया ने वर्ष 2018 में खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आज यानी 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. 

इस बार एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला हो सकता है. बता दें ये दोनों टीमें चार साल बाद वनडे में भिड़ेंगी. इससे पहले साल 2019 में खेले गए ICC वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच मुक़ाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात देते हुए हराया था. एशिया कप का फाइनल महामुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना प्रस्तावित हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव.

पाकिस्तान की संभावित टीम प्लेइंग इलेवन : 

इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), हारिस रऊफ,मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज और शादाब खान.

यह भी पढ़ें : ASIA CUP 2023 : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला कल, दोनों टीमों के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर