{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Asia Cup 2023: फाइनल के लिए नही रखा रिजर्व डे, ऐसे में बारिश से रद्द हुआ मैच तो ऐसे तय होगा विजेता

बता दें एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना प्रस्तावित है. ऐसे में रिजर्व डे नहीं होने के बाद भी मानसून के मौसम में श्रीलंका में मैचों का आयोजन करवाने पर सवाल होना लाजमी भी है.
 

Asia Cup 2023: श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप के मैच खेल से ज्यादा बारिश की वजह से चर्चा में आ गया हैं. इस साल खेले जा एशिया कप में ऐसा कोई मैच नहीं हुआ, जिसमें बारिश की वजह से परेशानी नहीं हुई हो. इस बार बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया, जबकि भारत-नेपाल का मैच DLS मेंथड से खेला गया. श्रीलंका में हो रही बारिश के कारण कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. अब एशिया कप के फाइनल मुकाबले को लेकर अहम अपडेट सामने आया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की ओर से साफ कर दिया गया है कि फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे (reserve day) नहीं रखा गया है. अगर बारिश के कारण फाइनल मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों खेल रही टीमों को विजेता घोषित करके ट्रॉफी शेयर की जाएगी.

एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को

बता दें एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना प्रस्तावित है. ऐसे में रिजर्व डे नहीं होने के बाद भी मानसून के मौसम में श्रीलंका में मैचों का आयोजन करवाने पर सवाल होना लाजमी भी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले ही बारिश की वजह से नुकसान होने की बात कही है. PCB का कहना था कि वह बारिश के मौसम की वजह से श्रीलंका की बजाए यूएई में मैचों का आयोजन करवाना चाहते थे. हालाँकि ACC के अध्यक्ष जय शाह ने यूएई की बजाए श्रीलंका को विकल्प के तौर पर चुना हैं.

यहाँ से शुरू हुआ विवाद

बता दे इस मुद्दे पर विवाद की शुरुआत एशिया कप की मेजबानी को लेकर शुरू हुई थी. इस साल एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान में टीम के भेजने से मना कर दिया. जिसके बाद मेजबानी को लेकर नए विकल्प की खोज की शुरुआत की गई. अंत में मेजबानी के लिए हाईब्रिड मॉडल (hybrid model) अपनाया गया.

हाईब्रिड मॉडल के तहत मिली मेजबानी

हाईब्रिड मॉडल के तहत चार मैचों का आयोजन इस बार पाकिस्तान में हो रहा है जबकि शेष 9 मैच श्रीलंका में खेले जा रहे हैं. हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी. इस बार फाइनल मैच का आयोजन भी श्रीलंका में ही होना है. लेकिन बारिश की वजह से अब फाइनल को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : World Cup Ticket Booking: BCCI रिलीज करेगा 4 लाख टिकट, फैंस की नाराजगी के बाद लिया फैसला