{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Cricket News: भारत के ये 3 बल्लेबाज अहम मौकों पर रहे हैं दुर्भाग्यशाली, जानें पूरा मामला

सचिन तेंदुलकर के नाम भी 99 के स्कोर पर आउट होने का दुर्भाग्य दर्ज हो चुका है. 
 

Cricket News: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आपने खिलाड़ियों को शतक के करीब आकर आउट होते हुए देखा होगा. कई बल्लेबाज 10 या 12 रन से शतक से चूक जाते है. लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज भी होते हैं जो 99 के स्कोर पर भी आउट हो जाते हैं और शतक से बस 1 रन से चूक जाते हैं. ऐसे में बल्लेबाज को बहुत बूरा लगाता होगा कि वो सिर्फ 1 रन दूर अपने शतक था और वो 99 रन पर आउट हो गया. भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ एक बार नहीं बल्कि कई बार ऐसा हुआ कि वो 99 पर आउट हो गए हैं. ऐसे में सचिन के अलावा उनके फैंस को भी काफी तगड़ा झटका लगा था. तो आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी किस्मत ने उन्हें 99 रन के बड़े स्कोर पर धोखा दे दिया.

1 - सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के नाम भी 99 के स्कोर पर आउट होने का दुर्भाग्य दर्ज हो चुका है. सचिन एक बार नहीं बल्कि कई बार 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं. साल 2007 में सचिन 3 बार 99 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं. सचिन पहली बार कट शॉट खेलने के कारण 99 पर आउट हो गए. तीसरी बार तेंदुलकर ने उमर गुल की गेंद पर कामरान अकमल को कैच थमा दिया और 99 रनों पर आउट हो गए.

2 - विराट कोहली 

विराट कोहली भी 99 पर आउट हो चुके हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए एक वनडे मैच में 99 रन बनाकर रवि रामपॉल ओवर की गेंद पर जेसन होल्डर को कैच देकर 99 रन पर आउट हो गए.

3 - रोहित शर्मा

भारतीय टीम के रोहित शर्मा भी 99 के चक्कर में पड़ चुके हैं. साल 2016 में 23 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में हुए वनडे मैच में रोहित 99 पर जॉन हेस्टिंग्स की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच देकर 99 रन पर आउट हो गए.