{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Cricketers comeback after retirement: इन क्रिकेटर्स ने संन्यास लेने के बाद की मैदान पर वापसी, देखें लिस्ट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम से सामने आया है. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से अपना संन्यास वापस ले लिया है. अब वो एक बार फिर से इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
 

Cricketers comeback after retirement: क्रिकेट में मैदान पर जब तक कोई खिलाड़ी खेलता है तो बल्ले और गेंद के साथ उसका जलवा देखते ही बनता है. क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहने के बाद उस खिलाड़ी को खेलते हुए देखने के लिए फैंस की आंखे तरस जाती है. क्रिकेट में जिस तरह खिलाड़ी के लिए डेब्यू करना अहम होता है तो वहीं क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना भी जरूरी होता है. खिलाड़ी डेब्यू करने के साथ ही बौतर मैदान में कदम रखता है और जब वो रिटायरमेंट ले लेता है तो मैदान से बतौर खिलाड़ी अपने कदम पीछें खींच लेता है. लेकिन कई बार कई क्रिकेटर्स के साथ ऐसा हुआ है कि उन्होंने रिटायरमेंट लेने के बाद फिर से मैदान पर दोबारा वापसी की है. 

ऐसा ही एक ताजा मामला इंग्लैंड क्रिकेट टीम से सामने आया है. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से अपना संन्यास वापस ले लिया है. अब वो एक बार फिर से इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. वो संन्यास के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दोबारा मैदान पर रंगीन जर्सी में नजर आएंगे. उन्होंने संन्यास लेने के 13 महीने बाद ही वापसी की है. बेन स्टोक्स ने जब संन्यास लिया था तब उन्होंने कहा था कि, “तीनों प्रारुप अब मेरे लिए अस्थिर हैं. मुझे लगता है कि मेरा शरीर मुझे निराश कर रहा है, साथ ही मुझे यह भी महसूस होता है कि मैं एक अन्य खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं” 

1 - बेन स्टोक्स - इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले स्टोक्स ने साल 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया था और फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली टीम को विश्व विजेता बनाया था. बैन स्टोक्स ने 105 वनडे में 3 शतक और 21 अर्धशतकों के सथा 2924 रन बनाए हैं. उनके नाम 74 विकेट भी दर्ज हैं. 

2 - तमीम इकबाल - बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल टीम में जगह ना मिलने के चलते वर्ल्ड कप 2023 से पहले 7 जुलाई को संन्यास ले लिया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस कर संन्यास की घोषणा की थी. इसेक एक दिन बाद वो प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद संन्यास से वापसी कर ली.

3- शाहिद अफरीदी - शाहिद अफरीदी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सबसे ज्यादा बार मैदान पर वापसी कर चुके हैं. उन्होंने 2011 में पीसीबी द्वारा वनडे टीम की कप्तानी छीनने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसके बाद उन्होंने 5 महीने बाद वापसी कर ली. फिर आफरीदी ने साल 2012 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया लेकिन 2015 विश्व कप में वापसी की थी. इसके बाद उन्होंने 2016 में संन्यास लिया.

संन्यास लेने के बाद मैदान पर वापसी करने वाले खिलाड़ी

बेन स्टोक्स - (इग्लैंड)

तमीम इकबाल - (बांग्लादेश)

मनोज तिवारी - (भारत)

शाहीद अफरीदी - (पाकिस्तान)

मोईन अली - (इंग्लैंड)

जवागल श्रीनाथ - (भारत)

इमरान खान - (पाकिस्तान)

जावेद मियांदाद - (पाकिस्तान)

अंबाती रायडू - (भारत)

ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें