{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Cricketers Superstition: ये क्रिकेटर्स बेहतर प्रदर्शन के लिए लेते थे अंधविश्वास का सहारा, जानें इनकी अजीबो-गरीब हरकतें

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान के अंदर और बाहर अपने शांत स्वभाव के लिये जाने जाते हैं. इसलिए उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाने लगा. 
 

Cricketers Superstition: क्रिकेट के मैदान पर आपने अक्सर बैट और बॉल के बीच में धमाकेदार जंग देखी होगी. ग्राउंड पर बल्लेबाज गेंदबाजों को छक्के चौके लगाना चाहते हैं तो वहीं गेंदबाज बल्लेबाजों को आउट कर उनकी विकेट चटकाना चाहते हैं. इस सब के बीच कुछ खिलाड़ी होते हैं जो अपने मेहनत और बेहतरीन खेल के दम पर हर बार सफलता पाते हैं. तो कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो केवल किस्मत, लकी चार्म, अंधविश्वास और टोने-टोटके को फॉलो कर सफलता पाते हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जो मैच से पहले या मैच के दौरान कुछ अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए नजर आते थे. तो आइए इनके बारे में जानते हैं. 

1 - महेंद्र सिंह धोनी - भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान के अंदर और बाहर अपने शांत स्वभाव के लिये जाने जाते हैं. इसलिए उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाने लगा. लेकिन धोनी भी अंधविश्वास पर भरोसा करते थे. वो जब भी पिच पर बल्लेबाज़ी करते हैं तो बॉलर का सामना करते वक्त अपनी नाक को अंगूठे से छूते हैं. इसके साथ ही वो स्ट्राइक लेने से पहले अपने दस्तानों को फिर से फिट करते हैं. ऐसा करने से उन्हें लगता है कि वो बेहतरीन प्रदर्शन कर पाते हैं. 

2 - गौतम गम्भीर - पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गम्भीर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो टोने टोटके और अंधविश्वास पर खूब भरोसा करते हैं. गंभीर जब भी जल्दी आउट होकर डग आउट पहुंचते थे वो तुरंत अपना पैड नहीं उतारते थे. उनका मानना था कि इससे उनके टीम के जीतने की संभावना बढ़ जाती थीं.

3 - राहुल द्रविड़ - भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ अपने अच्छे लक के लिए बहुत कुछ करते थे. द्रविड़ बल्लेबाजी के लिए तैयार होते वक्त अपना दायां थाई पैड पहले पहनते थे. इसके अलावा द्रविड़ किसी भी सीरीज के बीच में कोई नया बल्ला नहीं आजमाते थे.

4 - लसिथ मलिंगा -  श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज भले ही क्रिकेट से दूर हैं लेकिन वो भी टोने टोटके में यकीन रखते थे. मलिंगा जब अपने गेंदबाजी रन-अप से दौड़ना शुरु करते थे तब एक बार वह गेंद को किस करते थे. मलिंगा ने अपनी इस हरकत पर एक बार कहा था कि वह भाग्य को अपने पक्ष में करने के लिए ऐसा करते हैं. ये उनके लिए गुड लक लाता हैं.

ये भी पढ़ें : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किस-किस बिजनेस में अब-तक आजमा है हाथ, जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ