{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Debutants for Team India: भारत के लिए डेब्यू करने वाले ये खतरनाक खिलाड़ी मचा रहे हैं धमाल, देखें धमाकेदार आंकड़े

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और तिलक वर्मा ने डेब्यू किया है.
 

Debutants for Team India: भारतीय क्रिकेट टीम से समय-समय पर दिग्गज खिलाड़ियों की विदाई होती रहती है. कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सभी दिग्गजों को एक न एक दिन संन्यास लेकर टीम से बाहर होना पड़ा. इन सभी के टीम से जाते ही कई युवा खिलाड़ियों ने टीम में डेब्यू किया और अहम मौकों पर अपने दमदार खेल से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम से जब सीनियर खिलाड़ी जाते हैं तो वहीं युवा और जुनियर खिलाड़ी टीम में आते हैं. तो आज हम आपको टीम में जुलाई-अगस्त यानी की वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू करने चार धमाकेदार खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. 

3 बल्लेबाज और 1 गेंदबाज ने किया डेब्यू

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और तिलक वर्मा ने डेब्यू किया है. इन सभी खिलाड़ियो ने बल्ले और गेंद के दम पर वेस्टइंडीज में धमाल मचाकर अपना नाम का ढ़का बजा दिया है. जहां ईशान किशन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकटे में डेब्यू किया थो वहीं यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट और फिर टी20 में डेब्यू कर लिया है. इन दोनों के अलवा तीसरे बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी टी20 में भारत के लिए डेब्यू किया है. वहीं गेंदबाज के तौर पर इकलौते मुकेश कुमार ने भारत के लिए पहले टेस्ट, फिर वनडे और अंत में टी20 डेब्यू किया है. मु्केश ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं. 

ईशान किशन - इन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 12 जुलाई को पहले टेस्ट मैच से डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 गेंदों के बाद अपना खाता खोला था और 1 रन बनाया था. ईशान ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में तूफानी अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 152.49 की बेहतरीन स्ट्राइक रैट के साथ 4 चौके और 2 तूफानी छक्कों के साथ 52 रन की पारी टीम के लिए खेली.

यशस्वी जायसवाल - इन्होंने सलामी बल्लेबाजों के दौर पर 12 जुलाई को पहले टेस्ट में डेब्यू किया और अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद यशस्वी ने दूसरे मैच में भी अर्धशतक लगाया. तो वहीं 8 अगस्त को टी20 डेब्यू किया जिसमें वो बतौर सलामी बल्लेबाज 1 रन बनाकर आउट हो गए.  

तिलक वर्मा - भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 3 अगस्त को टी20 सीरीज से वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया. तिलक ने पहले मैच में 22 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 39 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 41 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. तीसरे मैच में तिलक नाबाद वापस लौटे और उन्होंने इस मैच में 37 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 49 रन बनाए.  

मुकेश कुमार - भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मुकेश कुमार ने डेब्यू किया और 2 अहम विकेट चटकाए. इसके बाद मुकेश ने वनडे डेब्यू किया और तीसरे मैच में 3 विकेट हासिल कर तहलका मचा दिया. मुकेश इन दिनों टी20 सीरीज खेल रहे हैं वो भारत के लिए टेस्ट वनडे और टी20 सीरीज खेल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें