Gautam Gambhir ने इन अहम मौकों पर बल्ले से उगली है आग, देखें उनकी बेस्ट पारियां

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आज भले ही क्रिकेट छोड़ चुके हों लेकिन उनकी क्रिकेट के मैदान पर आज भी उपस्थिति जरूर मिल जाएंगी. गौतम आज कल स्टार स्पोर्ट्स पर बतौर कमेंटेटर और स्पोर्ट्स न्यूज चैनल्स पर बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट नजर आते हैं. इसके साथ ही वो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बतौर कोच कम मेंटर नजर आते हैं. गंभीर आज कल भले ही आपको शांत नजर आते हों लेकिन वो अक्सर अपने खेलने वाले दिनों में गुस्से के लिए जाने जाते थे. वो मैदान पर खिलाड़ियों से काफी ज्यादा भिड़ते हुए नजर आते थे. इसके बाद वो इस गुस्से के हुनर में बदल कर विरोधी टीम की हवा निकाल देते थे. गौतम ने टीम इंडिया के लिए समय-समय पर काफी शानदार पारियां खेलीं हैं. तो आज हम आपको गौतम गंभीर की कुछ महत्वपूर्ण पारियों के बारे में बताने वाले हैं.
गौतम गंभीर की कुछ महत्वपूर्ण पारियां
गौतम गंभीर को बड़े मौकों पर बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता था. इस खिलाड़ी ने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 227 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रन बनाकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया.
2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीबी सीरीज में भी गौतम गंभीर ने 440 रन बनाकर अपना लोहा मनवाया. ऑस्ट्रेलिया ने सीबी सीरीज जीतकर इतिहास रचा और गंभीर उसके हीरो रहे.
मार्च 2009 में गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर टेस्ट में ऐतिहासिक टेस्ट पारी खेली. गंभीर ने 436 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली. वो 643 मिनट तक विकेट पर डटे रहे और उन्होंने टीम इंडिया की हार टाली.
2011 वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर ने 43.66 की औसत से 393 रन बनाए. वो टूर्नामेंट में भारत के लिए सचिन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में गंभीर ने 122 गेंदों में 97 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत की स्क्रिप्ट लिखी. उन्होंने धोनी के साथ 109 रनों की अहम साझेदारी की.
गौतम गंभीर को साल 2013 में टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि धोनी ने साल 2012 में ही उन्हें वर्ल्ड कप 2015 की दौड़ से बाहर कर दिया था. गंभीर का दावा था कि धोनी ने अच्छे फील्डर के नाम पर उन्हें टीम से बाहर रखा. जबकि वो अच्छी फॉर्म में थे.
गौतम गंभीर का करियर
गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले. गंभीर ने टेस्ट में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए. वनडे में उनके बल्ले से 39.68 की औसत से 5238 रन निकले. वहीं टी20 में इस बल्लेबाज ने 27.41 की औसत से 932 रन बनाए.
गौतम गंभीर ने अपने करियर में 20 इंटरनेशनल शतक ठोके. टेस्ट में उन्होंने 9 और वनडे में 11 सेंचुरी जड़ी. वहीं टी20 में गंभीर ने 7 अर्धशतक लगाए.गौतम गंभीर ने अपने पूरे करियर में 64 शतक लगाए. उनके नाम 43 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट ए शतक हैं.
ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें