{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Heath Streak: जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑल राउंडर हीट स्ट्रोक के निधन की खबर निकली फेक, क्रिकेटर ने खुद दी जानकारी

कई सारे क्रिकेटर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी लेकिन यह खबर मात्र अफवाह निकली और इसका खंडन हीथ स्ट्रोक ने खुद किया है.
 

Heath Streak Death News: जिंबॉब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रोक के निधन की खबर 23 अगस्त की सुबह आई थी इसके बाद कई सारे क्रिकेटर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी लेकिन यह खबर मात्र अफवाह निकली और इसका खंडन हीथ स्ट्रोक ने खुद किया है. आपको बता दे की क्रिकेटर काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका अस्पताल में इलाज भी चल रहा है इसी दौरान यह खबर आई की उनका निधन हो गया है. 

हीथ स्ट्रीक ने अपनी मौत की खबर पर जताया गुस्सा

मौत की खबर सन में क्रिकेटर्स ने दी थी श्रद्धांजलि

इंडियन क्रिकेटर और बॉलर रविचंद्रन अश्विन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा  था  कि हीथ स्ट्रीक अब नहीं रहे दुखद बहुत ही दुखद.